फोन टैपिंग :कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर साधा निशाना,कहा बीजेपी बन गई है जालसाज पार्टी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर बीजेपी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पर अब भारतीय जालसाज पार्टी बन गई है ।पेगासस स्पाईवेयर के जरिए फ़ोन की कथित टैपिंग के मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है।कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “देश के पत्रकारों, जजों, विपक्षी नेताओं की जासूसी का ये घटनाक्रम लोकतंत्र के लिए खतरा है.”उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की.






बता दे कि द गार्जियन अखबार में छपी रिपोर्ट में यह कहा गया है कि केंद्र सरकार 300 लोगो की फोन टैपिंग करवा रही है। जिसके बाद कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है ।सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाहों को जब भी डर लगता है, वो जनता की जासूसी पर उतर आते हैं।देश के पत्रकारों, जजों, विपक्षी नेताओं की जासूसी का ये घटनाक्रम लोकतंत्र के लिए खतरा है। सुरजेवाला ने कहा जासूसी करने व कराने का इन लोगों का पुराना इतिहास और फितरत रही है। सत्ता में रहने के बाद भी इन लोगों पर डर इतना हावी है कि विरोधियों के साथ-साथ अपने लोगों की भी जासूसी करवा रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




फोन टैपिंग :कांग्रेस पार्टी ने केंद्र पर साधा निशाना,कहा बीजेपी बन गई है जालसाज पार्टी