किशनगंज: बकरीद पर्व को लेकर पौआखाली थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

थानाध्यक्ष ने कहा,माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी क़ानूनी कार्रवाई,सादगी के साथ सामाजिक सद्भाव के बीच मनाएं पर्व

किशनगंज/रणविजय


जिले के पौआखाली थाना परिसर में सोमवार के दिन बकरीद पर्व के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने की।बैठक में थानाध्यक्ष ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे बकरीद पर्व को अमन शांति के साथ सामाजिक सौहार्द माहौल में सम्पन्न करें।पर्व के दौरान असमाजिक तत्वों व सोशल मिडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।इस दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ी क़ानूनी कार्रवाई करेगी।थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने कहा कि चूँकि कोविड 19 के कारण धार्मिक स्थलों में आमलोगों के लिए अब भी पाबंदी जारी है ।






जिस वजह से धार्मिक स्थलों में भीड़ ना लगे इसकी अपील की है साथ ही खास तौर पे इस बात पर जोर देते हुए अनुरोध किया है कि कुर्बानी के बाद शेष अवशेषो को जमीन के अंदर दफन कर दें ताकि अवशेषों को लेकर अन्य जीव जन्तु या फिर असमाजिक तत्व इधर उधर या फिर अन्य धर्म समुदाय के धार्मिक स्थलों के इर्द-गिर्द ले जाकर ना बिखड़ा दें जिससे कि आपसी भाईचारा को नुकसान पहुंचे।कुर्बानी की नमाज के दौरान क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों के आसपास व मुख्य चौक चौराहों पर पुलिसबल की तैनाती रहेगी।बैठक में डुमरिया पंचायत के मुखिया मुजाहिद हुसैन,पौआखाली मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ़ लल्लू,सरपंच शम्स परवाज,पंसस प्रदीप सिन्हा,सफेजुल हक,पूर्व पंसस शिवचन्द्र शर्मा,जदयू नेता रेयाज अहमद,शमसुल हक,मो कासिम,मो मुजम्मिल सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :









किशनगंज: बकरीद पर्व को लेकर पौआखाली थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक