Bihar News :किशनगंज उत्पाद विभाग ने कन्हैयाबारी के पास 180 लीटर शराब किया जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दालकोला से मधेपुरा ले जाया जा रहा था शराब

उत्पाद विभाग ने रविवार की देर रात्रि किया जप्त

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर कन्हैयाबारी के पास एक स्कॉर्पियो से ले जाया जा रहा 180 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद अहमद रामनगर अमौर पूर्णिया, मोहम्मद असलम रामनगर अमौर पूर्णिया व मोहम्मद आसिफ आलम रहरिया जलालगढ़ पूर्णिया का रहने वाला है।जब्त शराब बंगाल के दलकोला से किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, अररिया के रास्ते पूर्णिया ले जाया जा रहा था।कुल 480 बोतल शराब जब्त किया गया।उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते बंगाल से शराब की खेफ की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम सतर्क हो गई।






टीम किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर बहादुरगंज मोड़ से ब्लॉक चौक, मस्तान चौक, कन्हैयाबारी के पास जांच अभियान चलाने लगी।तभी एक स्कॉर्पियो कार वहां से गुजर रही थी।स्कॉर्पियो चालक को कार रोकने को इशारा किया गया। लेकिन चालक गाड़ी आगे बढाने की फिराक में थे। तभी उत्पाद विभाग को कुछ आशंका हुई। इसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया। जब्त वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की सीट के पीछे शराब का कार्टून बरामद किया गया।शराब मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए आरोपियों से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। शराब किसके पास से लाया जा रहा था।शराब की डिलिवरी किसके पास देनी थी।






टीम यह पड़ताल कर रही है।वही पकड़े गए आरोपी इतने शातिर थे कि दालकोला से पूर्णिया की दूरी महज 45 किलोमीटर है लेकिन किशनगंज बहादुरगंज के रास्ते पूर्णिया की दूरी 100 किलोमीटर से ज्यादा होने के कारण भी आरोपी लंबी दूरी का रास्ता तय करने का कारण दालकोला के पास बड़े चेक पोस्ट का होना बताया गया। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है।पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।शराब बंदी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Bihar News :किशनगंज उत्पाद विभाग ने कन्हैयाबारी के पास 180 लीटर शराब किया जब्त