कुमार राहुल
शीर्षक कई दशकों पहले आई फिल्म ,’साथ साथ ‘के गाने ‘ ये तेरा घर ,यह तेरा घर ‘ किसी को देखना हो गर, तो पहले आ के मांग ले, मेरी नजर तेरी नजर ,से प्रेरित है। इसे गाया जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने था। फिल्म बनाते वक्त फिल्मकार, गीतकार ने कभी नहीं सोचा होगा, कि यह गाना 21वीं सदी के तीसरे दशक के वर्तमान स्थिति में इतना फिट बैठेगा। जब विकराल होती जनसंख्या वृद्धि पर कई राज्य सरकारे कानून ला रही है, तो सभी पार्टियों को अपने -अपने वोट बैंक की चिंता सताने लगी है ।लेकिन कोई भारत की नजर से नहीं देख रहा है, कि भारत रूपी जो घर है, उसमें लोग काफी बढ़ गए हैं, सभी के लिए राशन ,रोजगार की काफी कमी महसूस होने लगी है। सभी पार्टियां अपने-अपने चश्मे से जनसंख्या कानून को देख रही है। समाजवादी पार्टी, यूपी सरकार की प्रस्तावित जनसंख्या कंट्रोल बिल के ड्राफ्ट को चुनावी प्रोपेगेंडा मान रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी के सलमान खुर्शीद कह रहे है,कि सरकार यह बताएं, कि उनके मंत्रियों के कितने कानूनी और गैरकानूनी बच्चे हैं। यूपी के संभल से एमपी सफीक उर रहमान ने कहा है, कि सरकार को शादी ही बैन कर देना चाहिए ।सरकार अगर पापुलेशन कंट्रोल करना चाहती है तो, यह भी तर्क दिया जा रहा है, कि चाइना अब तीन बच्चों की पॉलिसी पर काम कर रही है ।जबकि सच्चाई यह है, कि चाइना 40 साल पहले से सिंगल चाइल्ड पॉलिसी पर चल रही थी। अब जबकि उनकी अधिकांश आबादी बूढ़ी हो चली है, तो अधिक बच्चों की पॉलिसी पर काम करना शुरू किया है। जनसंख्या नियंत्रण कानून की कवायद के बीच पॉपुलेशन फाउंडेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर आलोक बाजपेई के मुताबिक प्रजनन दर का सीधा संबंध धर्म से नहीं, बल्कि शिक्षा, सामाजिक ,आर्थिक स्थिति ,स्वास्थ्य सुविधा से है। तथ्य यह भी सामने आए हैं, कि देश में आबादी बढ़ने की रफ्तार घटी है। ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या वाले राज्यों में भी प्रजनन दर कम हुई है। 96% मुस्लिम आबादी वाले लक्ष्यदीप में प्रजनन दर 1.4% और 68% मुस्लिम आबादी वाले जम्मू एंड कश्मीर में प्रजनन दर 1.4% , 34% मुस्लिम आबादी वाले असम में प्रजनन दर 1.7% ,जबकि 20% मुस्लिम आबादी वाले यूपी में प्रजनन दर 2.4% है, जबकि प्रजनन दर की राष्ट्रीय औसत 1.8% है नेशनल फैमिली सर्वे के अनुसार साउथ इंडिया के 13 बड़े राज्यों में फर्टिलिटी रेट 2 %से कम है, इसलिए इसमें आबादी का वर्तमान स्तर घट सकता है। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में फर्टिलिटी रेट 2 से कम है। आसाम और यूपी के जनसंख्या कानून पर जो हो हल्ला मचा है, उसकी सख्ती और रियायतओं की बात होनी भी जरूरी है ।
रिआयतें नंबर 1. जो कर्मचारी नसबंदी करेंगे ,उन्हें दो स्पेशल इंक्रीमेंट मिलेगा।2. नसबंदी कराने पर बिजली पानी के बिलों में भी रियायत मिलेगी ।3 .सरकारी अफसर, कर्मचारी को होम लोन सस्ता मिलेगा और हाउसिंग बोर्ड के मकान में सब्सिडी मिलेगी। 4.नेशनल पेंशन स्कीम में 3% अतिरिक्त राशि सरकार जमा कराएगी ।5 .नसबंदी कराने वाले कर्मचारियों को प्रमोशन में प्राथमिकता दी जाएगी। 6.गरीबी रेखा से नीचे के दंपति एक बच्चे के बाद नसबंदी कराएं तो, एक लड़के पर 80000 नकद और एक लड़की पर एक लाख रुपया मिलेगा.
जनसंख्या कानून की सख्तिया :
1. नीति लागू होने के 1 साल बाद तीसरी संतान हुई तो राज्य सरकार के अफसरों कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।2. पंचायत और नगर निकाय के प्रतिनिधियों का निर्वाचन रद्द किया जाएगा।3. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।4. सभी सरकारी सुविधा वापस ली जाएगी,5. राशन कार्ड पर सिर्फ 4 लोगों को एक साथ राशन मिलेगा !बिहार सरकार, नगर पालिका, नगर निगम प्रतिनिधि चुनाव के लिए 2 बच्चों के लिमिट पर चुनाव करा चुकी है! लेकिन इस बार बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं, कि आगामी पंचायत चुनाव में यह कानून लागू नहीं होगा! जबकि बिहार का प्रजनन दर 3.23 है, जो कि आने वाले 15 वर्षों में 2.38 पर आ जाने की उम्मीद है! बिहार बंगाल में आबादी का घनत्व देश की औसत से 3 गुना अधिक है।
बिहार में 1106 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर में रहते हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में जनसंख्या घनत्व में देश के दूसरे नंबर का राज्य है, यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में 1028 लोग रहते हैं। जबकि देश का औसत 382 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर है। सबसे सघन जिला नॉर्थ ईस्ट दिल्ली है। जहां 36155 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर में रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान था कि 21वीं सदी के अंत तक दुनिया की आबादी ग्यारह सौ करोड़ के पीक पर आ जाएगी, लेकिन वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की स्टडी कहती है, कि यह पिक उससे थोड़ा पहले 2064 मे हीं आ जाएगा और आबादी का शीर्ष होगा 980 करोड़। भारत की आबादी 2017 में 138 करोड़ थी, जो 2048 तक बढ़कर 160 करोड के पिक पर हो जाएगी। जिसके बाद गिरावट शुरू हो जाएगा। इसके बाद दुनिया की भी आबादी में गिरावट का दौर दौर शुरू हो जाएगा ।दरअसल दुनिया में महिलाओं की शिक्षा का स्तर सुधरा है ।साथ ही अब महिलाएं रोजगार को लेकर जागरूक हुई है। इसका भी असर है, कि महिलाओं में फर्टिलिटी रेट कम हुई है। चीन ,अमेरिका, जापान, इटली, रूस में घटती आबादी से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि वर्तमान स्थिति के हिसाब से अगली शताब्दी के आरंभ तक इन सभी देशों की आबादी आधी से भी कम रह जाएगी ।लेकिन अभी भारत के कुछ राज्यों की जो जनसंख्या वृद्धि दर है ,उसमें बड़ी मुश्किल से किसी राज्य ने आबादी वृद्धि रोकने का कानून बनाने की हिम्मत की है ।एक देश जो हर संसाधन के रहते हुए भी ,आबादी के बोझ के तले कराह रहा है ।क्या समाज इतनी भी अपेक्षा सरकारों से नहीं कर सकता ?आज जब इस कुचक्र को तोड़ने की पहल हुई ,तो विपक्ष तो छोड़िए ,सत्ता पक्ष के कुछ लोग भी विरोध करने लगे हैं ।डर इस बात का है ,कि इस कानून के लागू होने के बाद हर समुदाय का अलग-अलग व्यवहार होगा ,जिसका सीधा असर अलग अलग पार्टी के वोट बैंक पर होगा। विरोध शायद इसीलिए किया जा रहा है ।इन सब के बावजूद आबादी कानून के मसौदे का विरोध अतार्किक है ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- पुलिस ने 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब,किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस … Read more
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l फुलबरिया निवासी हसीना खातून एवं नाजनीन … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से महादलित परिवारों … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद कर विरोध जताया है। गौरतलब हो … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचने … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया गया।जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस द्वारा … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। बैठक में संपूर्ण बिहार में इकाई … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। प्रतियोगिता में सब-डिविजन के लगभग 75 … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार के सुबह का बताया … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से निर्गत जन्मप्रमाण पत्र को इनवेलिड बता … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई एम आई एम में शामिल होने … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात चार चक्का वाहन ने … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।। आरोपी नूर आजम को कांड दर्ज … Read more
- आज का पंचांग:बुधवार, अप्रैल 30, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि तृतीया – 14:15:06 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 16:19:11 बजे तक करण गर – 14:15:06 बजे तक, वणिज – 24:46:31 तक पक्ष :शुक्ल योग शोभन :- 12:01:16 बजे तक वार :बुधवार सूर्य व चन्द्र से … Read more
- KishanganjNews:सड़क दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हालकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र के मारवाड़ी कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना में मंगलवार को डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।फुलवाड़ी में रहने वाले सनोज महतो का डेढ़ वर्षीय बेटा दिव्यांशु उर्फ कालू एक कार की … Read more
- किशनगंज:45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद, हत्या की आशंकाकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के फरिंगगोला स्थित नए फ्लाईओवर पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक की पहचान बांका जिले के कटोरिया के सिकंदर … Read more
- मृदुला कुमारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में बच्चों की रचनात्मकता को मिला नया मंच निपुण बालमंच के रूप मेंमृदुला कुमारी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से बच्चों की एक नई बाल पत्रिका ‘निपुण बालमंच’ के द्वितीय अंक का भव्य विमोचन हुआ। इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देना … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मिली मान्यता, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दी बधाईकिशनगंजः जिले के लिए गर्व का अवसर है कि नेपाल और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर, किशनगंज को भारत सरकार द्वारा सैनिक स्कूल के रूप में औपचारिक … Read more
- किशनगंज: दिघलबैंक प्रखंड के कुमार टोली पत्थरघट्टी में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंकापत्नी से लंबे समय से चल रहा था विवाद, पंचायत में हो चुकी थी कई बार सुलह की कोशिश, परिजनों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग दिघलबैंक (किशनगंज)/मो अजमल किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पत्थरघट्टी … Read more