कुमार राहुल
शीर्षक कई दशकों पहले आई फिल्म ,’साथ साथ ‘के गाने ‘ ये तेरा घर ,यह तेरा घर ‘ किसी को देखना हो गर, तो पहले आ के मांग ले, मेरी नजर तेरी नजर ,से प्रेरित है। इसे गाया जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने था। फिल्म बनाते वक्त फिल्मकार, गीतकार ने कभी नहीं सोचा होगा, कि यह गाना 21वीं सदी के तीसरे दशक के वर्तमान स्थिति में इतना फिट बैठेगा। जब विकराल होती जनसंख्या वृद्धि पर कई राज्य सरकारे कानून ला रही है, तो सभी पार्टियों को अपने -अपने वोट बैंक की चिंता सताने लगी है ।लेकिन कोई भारत की नजर से नहीं देख रहा है, कि भारत रूपी जो घर है, उसमें लोग काफी बढ़ गए हैं, सभी के लिए राशन ,रोजगार की काफी कमी महसूस होने लगी है। सभी पार्टियां अपने-अपने चश्मे से जनसंख्या कानून को देख रही है। समाजवादी पार्टी, यूपी सरकार की प्रस्तावित जनसंख्या कंट्रोल बिल के ड्राफ्ट को चुनावी प्रोपेगेंडा मान रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी के सलमान खुर्शीद कह रहे है,कि सरकार यह बताएं, कि उनके मंत्रियों के कितने कानूनी और गैरकानूनी बच्चे हैं। यूपी के संभल से एमपी सफीक उर रहमान ने कहा है, कि सरकार को शादी ही बैन कर देना चाहिए ।सरकार अगर पापुलेशन कंट्रोल करना चाहती है तो, यह भी तर्क दिया जा रहा है, कि चाइना अब तीन बच्चों की पॉलिसी पर काम कर रही है ।जबकि सच्चाई यह है, कि चाइना 40 साल पहले से सिंगल चाइल्ड पॉलिसी पर चल रही थी। अब जबकि उनकी अधिकांश आबादी बूढ़ी हो चली है, तो अधिक बच्चों की पॉलिसी पर काम करना शुरू किया है। जनसंख्या नियंत्रण कानून की कवायद के बीच पॉपुलेशन फाउंडेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर आलोक बाजपेई के मुताबिक प्रजनन दर का सीधा संबंध धर्म से नहीं, बल्कि शिक्षा, सामाजिक ,आर्थिक स्थिति ,स्वास्थ्य सुविधा से है। तथ्य यह भी सामने आए हैं, कि देश में आबादी बढ़ने की रफ्तार घटी है। ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या वाले राज्यों में भी प्रजनन दर कम हुई है। 96% मुस्लिम आबादी वाले लक्ष्यदीप में प्रजनन दर 1.4% और 68% मुस्लिम आबादी वाले जम्मू एंड कश्मीर में प्रजनन दर 1.4% , 34% मुस्लिम आबादी वाले असम में प्रजनन दर 1.7% ,जबकि 20% मुस्लिम आबादी वाले यूपी में प्रजनन दर 2.4% है, जबकि प्रजनन दर की राष्ट्रीय औसत 1.8% है नेशनल फैमिली सर्वे के अनुसार साउथ इंडिया के 13 बड़े राज्यों में फर्टिलिटी रेट 2 %से कम है, इसलिए इसमें आबादी का वर्तमान स्तर घट सकता है। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में फर्टिलिटी रेट 2 से कम है। आसाम और यूपी के जनसंख्या कानून पर जो हो हल्ला मचा है, उसकी सख्ती और रियायतओं की बात होनी भी जरूरी है ।
रिआयतें नंबर 1. जो कर्मचारी नसबंदी करेंगे ,उन्हें दो स्पेशल इंक्रीमेंट मिलेगा।2. नसबंदी कराने पर बिजली पानी के बिलों में भी रियायत मिलेगी ।3 .सरकारी अफसर, कर्मचारी को होम लोन सस्ता मिलेगा और हाउसिंग बोर्ड के मकान में सब्सिडी मिलेगी। 4.नेशनल पेंशन स्कीम में 3% अतिरिक्त राशि सरकार जमा कराएगी ।5 .नसबंदी कराने वाले कर्मचारियों को प्रमोशन में प्राथमिकता दी जाएगी। 6.गरीबी रेखा से नीचे के दंपति एक बच्चे के बाद नसबंदी कराएं तो, एक लड़के पर 80000 नकद और एक लड़की पर एक लाख रुपया मिलेगा.
जनसंख्या कानून की सख्तिया :
1. नीति लागू होने के 1 साल बाद तीसरी संतान हुई तो राज्य सरकार के अफसरों कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।2. पंचायत और नगर निकाय के प्रतिनिधियों का निर्वाचन रद्द किया जाएगा।3. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।4. सभी सरकारी सुविधा वापस ली जाएगी,5. राशन कार्ड पर सिर्फ 4 लोगों को एक साथ राशन मिलेगा !बिहार सरकार, नगर पालिका, नगर निगम प्रतिनिधि चुनाव के लिए 2 बच्चों के लिमिट पर चुनाव करा चुकी है! लेकिन इस बार बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं, कि आगामी पंचायत चुनाव में यह कानून लागू नहीं होगा! जबकि बिहार का प्रजनन दर 3.23 है, जो कि आने वाले 15 वर्षों में 2.38 पर आ जाने की उम्मीद है! बिहार बंगाल में आबादी का घनत्व देश की औसत से 3 गुना अधिक है।
बिहार में 1106 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर में रहते हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में जनसंख्या घनत्व में देश के दूसरे नंबर का राज्य है, यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में 1028 लोग रहते हैं। जबकि देश का औसत 382 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर है। सबसे सघन जिला नॉर्थ ईस्ट दिल्ली है। जहां 36155 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर में रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान था कि 21वीं सदी के अंत तक दुनिया की आबादी ग्यारह सौ करोड़ के पीक पर आ जाएगी, लेकिन वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की स्टडी कहती है, कि यह पिक उससे थोड़ा पहले 2064 मे हीं आ जाएगा और आबादी का शीर्ष होगा 980 करोड़। भारत की आबादी 2017 में 138 करोड़ थी, जो 2048 तक बढ़कर 160 करोड के पिक पर हो जाएगी। जिसके बाद गिरावट शुरू हो जाएगा। इसके बाद दुनिया की भी आबादी में गिरावट का दौर दौर शुरू हो जाएगा ।दरअसल दुनिया में महिलाओं की शिक्षा का स्तर सुधरा है ।साथ ही अब महिलाएं रोजगार को लेकर जागरूक हुई है। इसका भी असर है, कि महिलाओं में फर्टिलिटी रेट कम हुई है। चीन ,अमेरिका, जापान, इटली, रूस में घटती आबादी से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि वर्तमान स्थिति के हिसाब से अगली शताब्दी के आरंभ तक इन सभी देशों की आबादी आधी से भी कम रह जाएगी ।लेकिन अभी भारत के कुछ राज्यों की जो जनसंख्या वृद्धि दर है ,उसमें बड़ी मुश्किल से किसी राज्य ने आबादी वृद्धि रोकने का कानून बनाने की हिम्मत की है ।एक देश जो हर संसाधन के रहते हुए भी ,आबादी के बोझ के तले कराह रहा है ।क्या समाज इतनी भी अपेक्षा सरकारों से नहीं कर सकता ?आज जब इस कुचक्र को तोड़ने की पहल हुई ,तो विपक्ष तो छोड़िए ,सत्ता पक्ष के कुछ लोग भी विरोध करने लगे हैं ।डर इस बात का है ,कि इस कानून के लागू होने के बाद हर समुदाय का अलग-अलग व्यवहार होगा ,जिसका सीधा असर अलग अलग पार्टी के वोट बैंक पर होगा। विरोध शायद इसीलिए किया जा रहा है ।इन सब के बावजूद आबादी कानून के मसौदे का विरोध अतार्किक है ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज:तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया प्रखंड के सभी प्रमुख … Read more
- कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,नकदी समेत कपड़े ले उड़े चोरकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े ,नगदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर ली गई। घटना को … Read more
- किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजनठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार के द्वारा दो महत्वपूर्ण … Read more
- एकल अभियान के सदस्यों ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन उत्सव,थाना अध्यक्ष को बांधी राखीकिशनगंज/प्रतिनिधि एकल अभियान अंचल कटिहार संग किशनगंज ग्रामीण के आचार्य बहनों द्वारा शनिवार को थाना परिसर में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।इस दौरान एक अभियान की बहनों के द्वारा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित थाना के … Read more
- विद्यामंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन उत्सवकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर विभाग … Read more
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही अपने भाइयों के … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया … Read more
- पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्तपूर्णिया /प्रतिनिधि देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को गिरफ्तार किया है । … Read more
- फुलबड़िया बाजार पर जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानीटेढ़ागाछ, किशनगंज। विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलबड़िया बाजार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण जो प्रखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख मंडी मानी जाती है, आज जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ रही … Read more
- अररिया मे ठनका की चपेट मे आने से दो लोगो की हुई मौत, तीन घायलअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. … Read more
- पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारेटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत के सुहिया शिव मंदिर … Read more
- पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह ₹400 की जगह ₹1100 … Read more
- किशनगंज: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीण हुए लाभांवितकोचाधामन /सरफराज आलम प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, डॉ आलोक कुमार वर्मा, … Read more
- न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज,नेताओं ने किया स्वागतकिशनगंज/प्रतिनिधि न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में राजद की एक … Read more
- रेतुआ नदी में तेज कटाव से दहशत, धवेली पंचायत के डोरिया गांव पर मंडरा रहा संकटसंवाददाता/टेढ़ागाछ नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि से सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल … Read more
- किशनगंज :किशोरियों ने डीएम को सौंपा आवेदन, कारवाई की मांगसंवाददाता/किशनगंज क्रिया संगठन के तहत चल रहे रोशनी कार्यक्रम के माध्यम से किशनगंज जिले के टेउसा पंचायत अंतर्गत सीमलबाड़ी और महेशब्थना गांव में करीब 8 महीने से महिलाओं और किशोरियों के बीच संविधान, शिक्षा, बाल विवाह … Read more
- महिला की हत्या में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तार,अवैध संबंध की वजह से हुई थी हत्यासंवाददाता/किशनगंज किशनगंज के टेढागाछ में एक महिला का अवैध संबंध के वजह से हत्या कर दी गई थी।हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।वही फरार चल … Read more
- टेढागाछ में महा राजस्व अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्नराजस्व कर्मियों को जमाबंदी सुधार व भू-संबंधी समाधान हेतु दिया गया प्रशिक्षण टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित साभाकार भवन में शुक्रवार को महा राजस्व अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल की बहनों ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी,जवानों ने सुरक्षा का दिया वचनकिशनगंज /प्रतिनिधि शुक्रवार को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज की बहनों ने एस.एस.बी. कैंप किशनगंज में जवानों को राखी बांधने का कार्य किया। रक्षाबंधन कार्यक्रम में कमांडेंट, डी. कमांडेंट … Read more
- जनकपुरी की माटी आज फिर से गुनगुना रही है,जय जय सीता राम का जयकार : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल शुक्रवार को जनकनंदिनी माता सीता की प्राकट्य स्थली पावन पुनौरा धाम, सीतामढ़ी में भव्य एवं सांस्कृतिक रूप से ऐतिहासिक मंदिर के शिलान्यास एवं भूमि पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से हुआ। गृहमंत्री अमित शाह एवं बिहार … Read more