पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गाजीपुर :- जनपद के खानपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के चांदपुर गांव में स्थित मकान से एक गैंगेस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया गया।थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मुखबिर की सूचना पर आज जौनपुर जनपद के केराकत निवासी अभियुक्त प्रमोद चौहान क्षेत्र के चांदपुर में स्थित अपने मकान पर किसी काम से आया हुआ है।
इस सूचना पर क्षेत्र के सिंगारपुर तिराहा के पास से उसे गिरफ्तार किया गया।






एसओ ने बताया कि फंदे में आया अभियुक्त गैंगेस्टर एक्ट में वांछित और 25 हजार का इनामियां है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ चौकी प्रभारी मौधा सुनील कुमार शुक्ला, कांस्टेबल आकाश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल सुरेन्द्र पाल, कांस्टेबल प्रकाश यादव और कांस्टेबल रविशंकर चौधरी शामिल थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

[the_ad id="71031"]

पुलिस ने 25 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!