नक्सलबाड़ी :ट्रैक्टर व बाइक की आपस में भिड़ंत , बाइक चालक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत- नेपाल सीमा से सटे नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के किलाराम जोत में ट्रैक्टर व बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी। इस घटना में बाइक चालक की घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के किलाराम जोत में ट्रैक्टर व बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक घायल हो गया।






जिन्हें तुरंत स्थानीय लोगों के सहयोग से बाइक चालक को नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए उक्त ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया था। इसकी सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी थी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

नक्सलबाड़ी :ट्रैक्टर व बाइक की आपस में भिड़ंत , बाइक चालक घायल