नवादा :शहर के गोला रोड स्थित नायक गली में कूड़े का लगा है अंबार, मुहल्लेवासी परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं रिंकु

नवादा के गोला रोड और मेन रोड को जोड़ने वाले नायक गली के निवासियों को कूडे के बीच ही दिवाली और छठ पूजा मनाना पड़ेगा। नगर पारिषद की लापरवाही की वजह से यहां कूड़े का अंबार लगा हुआ है।स्थानीय लोग कूड़े की ढेर के बगल से ही गुजरने को मजबुर है।स्थानीय निवासी विवेक कुमार ने बताया कि महीनों से कूड़े के ढेर को साफ नहीं किया गया है ।जिसकी वजह से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है।

मोहल्ले के निवासियों का आरोप है कि पड़ोस में बाजार समिति के भवन में मरे हुए जानवरों को फेक दिया जा रहा है।विवेक कुमार ने बताया कि ऐसा लगता है कि नगर परिषद इस क्षेत्र को डंपिंग सेंटर बना रखा है तभी तो दिवाली और छठ जैसे महान पर्व पर भी कुड़ों की सफाई नहीं हुई ना नालियों के निकासी की गई है। निवासियों को डर है कि इस गंदगी से कहीं क्षेत्र में बीमारी ना फैल जाए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :शहर के गोला रोड स्थित नायक गली में कूड़े का लगा है अंबार, मुहल्लेवासी परेशान

error: Content is protected !!