सरदार पटेल में कोटिल्य की कूटनीति और शिवाजी के आदर्श का समावेश था -प्रवीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

किशनगंज /प्रतिनिधि

सरदार पटेल में कोटिल्य की कूटनीति और शिवाजी के आदर्श का समावेश था । अगर वो आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो विश्व मानचित्र पर भारत का नक्शा और बड़ा होता ।उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर अखंड भारत को आकार दिया।उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्ग दर्शन करता रहेगा।उक्त बाते भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, ने भाजपा व भाजयुमो द्वारा स्थानीय डे मार्केट स्तिथ भाजपा कार्यालय में आयोजित देश के प्रथम गृहमंत्री, उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार बलभव्व भाई पटेल की 146वीं जयंती समारोह पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही।






भाजयुमो जिला संयोजक अंकित कौशिक के अगुवाई में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गौप ने कहा कि श्रद्धये पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दो मे पिरो पाना संभव नही है।कहा कि सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं। इस मौके भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल कुमार डब्बा, नगर महामंत्री अरविंद मंडल, भाजयुमो प्राभारी विजय देव, भाजयुमो जिला सह संयोजक राकेश गुप्ता, नगर महामंत्री राहुल साह आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और कहा कि सशक्त सुदृढ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष काजीवन अनुकरणीय है उनके विचार देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

सरदार पटेल में कोटिल्य की कूटनीति और शिवाजी के आदर्श का समावेश था -प्रवीण

error: Content is protected !!