मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे किशनगंज,डीएम एवं एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री, बिहार सरकार,श्री नीतीश कुमार के द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण हेतु किशनगंज जिला में कुछ समय के लिए आगमन हुआ।मालूम हो कि
मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से स्थानीय हवाई अड्डा खगड़ा पर उतरे।

उनके आगमन पर श्री राहुल महिवाल,आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल ,पूर्णिया तथा पुलिस महानिरीक्षक, पूर्णिया प्रक्षेत्र और जिलाधिकारी किशनगंज, डॉ आदित्य प्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत हवाई अड्डा पर किया गया।

वहीं मुख्यमंत्री किशनगंज हवाई अड्डा पर तैयार हेलीकॉप्टर से शीघ्र हवाई सर्वेक्षण के लिए प्रस्थान कर गए। गौरतलब हो कि माननीय मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और उनके प्रोटोकॉल की पूर्व के सख़्त तैयारी की गई थी।उक्त कार्यक्रम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण हेतु निर्धारित था।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे किशनगंज,डीएम एवं एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

error: Content is protected !!