नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान,डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीआई फंड हस्तांतरित करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति की ओर से डीआई फंड की भूमि को भूमि व भूमि सुधार विभाग को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पन्नाबल्लम को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस कड़ी में मंगलवार को नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस संबंध में नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति के महासचिव राधा गोविन्दो घोष ने बताया कि
कि डी.आई. फंड भूमि को भूमि व भूमि सुधार विभाग को हस्तांतरित के हाथों में सौंपे जाने की मांग को लेकर एक सप्ताह के अंदर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पन्नाबल्लम को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।






इसके लिए आज से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है।इस ज्ञापन में हजारों लोगों की हस्ताक्षर कराने के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा डीआई फंड के अंदर के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से व्यावसायिक समुदाय और सामान्य रूप से बेरोजगार युवा किसी भी वित्तीय संस्थान से किसी भी ऋण सुविधा से वंचित हैं।

उन्होंने कहा आजादी से पहले ब्रिटिश शासकों द्वारा डीआई फंड का डिजाइन किया गया था और वर्तमान स्थिति में इसका पालन करने के लिए कोई मुद्दा या महत्व नहीं है। इसलिए इस मामले को देखते हुए उचित कदम उठाने की मांग को लेकर डीआई फंड की भूमि को भूमि व भूमि सुधार विभाग पश्चिम बंगाल सरकार को हस्तांतरित किया जाएं।इसके लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दिन नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष निखिल घोष, उपाध्यक्ष दिलीप बारोई, महासचिव धर्मेंद्र पाठक व सदस्य राधागोविन्दो घोष सहित अन्य मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति ने चलाया हस्ताक्षर अभियान,डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

error: Content is protected !!