किशनगंज : शिक्षक नियोजन को लेकर बहादुरगंज प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शिविर आयोजित कर तीन पंचायत का किया गया कॉउंसलिंग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


प्रारंभिक पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के परिसर में शिविर आयोजित कर शुक्रवार के दिन पूरे प्रखण्ड में से तीन पंचायतों के शिक्षक पद की कॉउंसलिंग की गई।
वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि आज 11:30 बजे पूर्वाहन से 4:30 बजे अपराहन तक प्रखण्ड मुख्यालय के समीप प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शिविर आयोजित कर शिक्षक कॉउंसलिंग को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न किया गया।







कॉउंसलिंग में मेधा क्रम के अनुसार ऊपर से प्रत्येक अभ्यर्थी का तीन बार नाम पुकारा गया।नाम पुकारने के लिए प्रत्येक कमरों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई थी।ताकि कोई आवेदक यह न कह सके कि उनका नाम नही पुकारा गया।वहीं नाम पुकारने के पश्चात अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच करते हुए सही कागजात पाए जाने पर उन्हें मौके पर ही नियोजन पत्र भी दिया गया साथ ही साथ उनके मूल प्रमाण पत्र भी ले लिया गया।वहीं कॉउंसलिंग स्थल पर पुलिस की कड़ी निगरानी एवम अभ्यर्थियों के लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी।

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि समेशर पंचायत में 05 जनरल एवम 01 उर्दू रिक्त पदों में से 01 जनरल पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की गई एवम उर्दू पद रिक्त गया, बंगामा पंचायत में 06 जनरल पद में 02 पदों पर चयन किया गया एवम 02 उर्दू पदों पर 01 उम्मीदवार का चयन किया गया। साथ ही साथ चंदवार मिल्लिक पंचायत में 06 जनरल पद में 01 पद पर चयन किया गया एवम 02 उर्दू पद पर उम्मीदवार के अभाव में चयन प्रक्रिया नही सम्पन्न हुई।कुल 22 पदों में से 5 पदों पर चयन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न की गई।






वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे -9431267283

आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

किशनगंज : शिक्षक नियोजन को लेकर बहादुरगंज प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में शिविर आयोजित कर तीन पंचायत का किया गया कॉउंसलिंग

error: Content is protected !!