दिल्ली :हंगामे के भेंट चढ़ा संसद का मॉनसून सत्र,जनता की गाढ़ी कमाई हुई बर्बाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हुए भावुक सदन को संबोधित करते हुए आंख से निकला आंसू ।

केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है ।

संसद का मानसून सत्र हंगामे के बाद अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया । बता दें कि मॉनसून सत्र के शुरू होने के पहले ही दिन से विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार संसद की गरिमा को चोट पहुंचाया गया ।जिन सांसदो को जनता ने चुन कर भेजा उन्होंने जनता के रुपए की बर्बादी करने में ही अपना बड़प्पन समझा ।

कांग्रेस ,टीएमसी सहित अन्य सांसदों के हंगामे की वजह से जनता का करोड़ों रुपया बर्बाद हो गया ।मंगलवार को कांग्रेस सांसद द्वारा रुल बुक की कॉपी आसन की तरफ फेंका गया ।जिसके बाद आज सभापति श्री वेंकैया नायडू ने सदन में रोते हुए अपनी बात को रखा एवं उन्होने कहा की सांसदो के ऐसे कृत की वजह से वो रात भर सो नहीं पाए ।यही नहीं आज लोकसभा में सांसदो द्वारा फिर मार्शल्स के साथ मारपीट की गई । केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा की महिला मार्शल का गला दबाया गया ।






उन्होंने कारवाई की मांग की है । संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में सिर्फ 22% एवं राज्यसभा में 23 प्रतिशत कार्य हुआ है ।यानी लोकसभा में 2 1 घंटे एवं राज्यसभा में 22 घंटे  ।लोकसभा की कार्रवाई में हर 1 घंटे में डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होते है वहीं  राज्यसभा में एक करोड एक लाख हर घंटे खर्च होते है । दोनों सदनों में कुल 2.6 करोड़ रुपए हर घंटे खर्च होता है । हालाकि हंगामे के बावजूद सरकार ने राज्य सभा में 19 बिल को पास करवाया है ।

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा संसद में हमारा आचरण और व्यवहार मर्यादित रहना चाहिए।उन्होने कहा संसद में कागज़ फेंकना, नारेबाज़ी करना यह हमारे संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है। सभी राजनीतिक दल अपने सदस्यों से आग्रह करें कि संसद में अपना आचरण संसदीय मर्यादा के अनुरूप हो ।

सदन में जिस तरह से सांसदो द्वारा सदन की गरिमा से खिलवाड़ किया गया उसकी जितनी निंदा की जाए कम है ।लेकिन हंगामा करने वाले सांसद इससे कोई सीख लेंगे यह कहना जल्दबाजी होगी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

दिल्ली :हंगामे के भेंट चढ़ा संसद का मॉनसून सत्र,जनता की गाढ़ी कमाई हुई बर्बाद

error: Content is protected !!