दिल्ली :बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी ,राज्यसभा में उपस्थित नहीं रहने वाले सांसदों की मांगी सूची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मौदी  मौजूद थे. पीएम  ने बैठक में उन बीजेपी सांसदों की सूची मांगी जो राज्यसभा में उपस्थित नहीं थे।गौरतलब हो की सोमवार को राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकरण सुधार विधेयक, 2021 पेश किया था. विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा था।इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा था. विपक्ष की मांग पर राज्यसभा में वोटिंग कराई गई. 






बिल सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के पक्ष में 44 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 79 वोट पड़े. इस तरह विपक्ष की मांग रद्द हो गई और ये बिल कुछ देर बाद ही पारित हो गया. लेकिन इस वोटिंग के दौरान बीजेपी के कुछ सांसद मौजूद नहीं रहे. ऐसे सांसदों की ही पीएम मोदी ने सूची मांगी है.वहीं पीएम मोदी ने सांसदो को कई अन्य निर्देश भी दिए हैं ।बैठक में पीएम ने सांसदो को अपने क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य करने का निर्देश दिया है ।

BJP संसदीय दल की बैठक पर जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा की PM ने खिलाड़ियों की प्रतिभा की पहचान करने के लिए सांसदों को आवाहन किया है कि वो अपने क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं को आयोजन करें। PM ने तंदुरुस्त बेटा या बेटी के लिए स्पर्धा आयोजित करने के लिए सांसदों को आवाहन किया है । श्री जोशी ने कहा प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को आवाहन किया है कि कोई भी गरीब परिवार आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बिना नहीं होना चाहिए। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

दिल्ली :बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए पीएम मोदी ,राज्यसभा में उपस्थित नहीं रहने वाले सांसदों की मांगी सूची

error: Content is protected !!