किशनगंज: बांग्ला सावन मास की प्रथम सोमवारी को श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर किया जलाभिषेक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

श्रद्धालुओं ने महानन्दा, कनकई नदी का जल पात्र में भरकर विभिन्न शिवलयों में किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक और पौधरोपण

किशनगंज/रणविजय


बांग्ला सावन मास के प्रथम सोमवारी के दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था ने विभिन्न नदियों से जल भरकर शिवालयों में स्थापित बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर धूमधाम से पूजा अर्चना की।इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने पौधरोपण कार्य भी किया।गौरतलब हो कि बीते रविवार के दिन ही बांग्ला सावन मास की शुरुआत हो चुकी है और सोमवार के दिन सावन मास का प्रथम सोमवारी होने के चलते जिलेभर के बांग्लाभाषी, सुरजापुरी हिन्दू समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला किशनगंज,ठाकुरगंज, पौआखाली,गलगलिया,सुखानी,जियापोखर, बहादुरगंज,कोचाधामन आदि क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।






बहादुरगंज ठाकुरगंज सीमा से सटे पौआखाली नगर क्षेत्र के समीप बहादुरगंज प्रखण्ड के बालुबाड़ी शिवगंज गांव से काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं का जत्था छः किलोमीटर की दुरी पैदल यात्रा तय करते हुए कनकई नदी से पात्र में जल भरकर बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए पुनः गांव के शिवालय में जलाभिषेक किया।इस दौरान मन्दिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं ने पृथ्वी की सुंदरता और संतुलन को बनाए रखने के उद्देश्य से पौधरोपण कार्य किए।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: बांग्ला सावन मास की प्रथम सोमवारी को श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर किया जलाभिषेक