Bihar News :किशनगंज में महंगाई के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च,पीएम सीएम का फूंका पुतला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त- शाहिद आलम

केंद्र की गलत आर्थिक नीति महंगाई के लिए जिम्मेदार- सरवर आलम

केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार – उस्मान गनी

महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी- रिजवी


विरोध स्वरूप बैलगाड़ी में बाईक को चढ़ाकर निकाला मार्च

किशनगंज /संवादाता

किशनगंज में देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में राजद ने विरोध मार्च निकाला और प्रदर्शन किया। राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम के नेतृत्व में शहर के लहरा चौक से विरोध मार्च निकला और पश्चिमपाली चौक, गांधी चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल पहुचा जहा राजद कार्यकर्ताओ ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार क़ा पुतला दहन किया। विरोध मार्च में बैलगाड़ी में मोटरसायकिल को लादकर ले जाया गया और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी।






इस अवसर पर वरीय राजद नेता शाहिद आलम न्यूज लेमनचूस से बात करते हुए कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल सहित कई सामानों के दामो में बेहताशा वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है और आम जनता की सुधि लेने वाला कोई नही है। राजद विधायक सउद आलम ने कहा कि महंगाई के खिलाफ आज राजद राज्यव्यापी प्रदर्शन कर रही है। केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीति की जानकरी जनता को दी गयी जिसके वजह से देश में बेहताशा महंगाई बढ़ रही है। इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियो को महंगाई के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होने कहा कि केंद्र की सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुचाने के लिए केंद्र सरकार देश को इनके हथो में गिरवी रख रही है।






महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। वरीय राजद नेता उस्मान गनी ने केंद्र सरकार की गलत अर्थनीति को महँगाई बढ़ने का कारण बताया और कहा कि सरकार कुछ पुंजिपतियो के जेब गर्म करने के लिए देश के अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। वरीय राजद नेता एम के रिजवी ने कहा कि मोदी सरकार पुंजिपतियो की सरकार है और उनके इशारे पर काम कर रही है, पेट्रोल सौ के पार चले गया और महंगाई चरम पर है। आम जनता की सुधि लेने वाला कोई नही है। इस अवसर पर दानिश इकबाल ने कहा कि आम जनता महंगाई से त्रस्त आ चुकी है और केंद्र सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं राजद उपाध्यक्ष देवन यादव ने कहा कि अगर पेट्रोल डीजल गैस के दाम कम नही हुए तो आगे भी व्यापक रूप से जनांदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में पूर्व सैनिक प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष गुरफान आलम फौजी, सादिक इकबाल सहित अन्य राजद नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Bihar News :किशनगंज में महंगाई के खिलाफ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च,पीएम सीएम का फूंका पुतला