दिल्ली :स्वप्न दासगुप्ता फिर राज्यसभा के लिए किय गये मनोनीत,नेताओ ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नयी दिल्ली: सरकार ने पूर्व पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता को राज्यसभा में मनोनीत किया है। मालूम हो कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने उन्हें दुबारा मनोनीत किया है ।दासगुप्ता ने कुछ समय पूर्व उच्च सदन के मनोनीत सदस्य के रूप में इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गये थे । श्री दासगुप्ता ने बंगाल के तारकेश्वर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था ,जहा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था ।

मालूम हो कि श्री दासगुप्ता को उनके बचे हुए कार्यकाल 22/4/2022 तक के लिए लिए सदस्य मनोनीत किया गया है । श्री दासगुप्ता के मनोनयन पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

तस्वीर श्री दासगुप्ता के ट्विटर अकाउंट से साभार

[the_ad id="71031"]

दिल्ली :स्वप्न दासगुप्ता फिर राज्यसभा के लिए किय गये मनोनीत,नेताओ ने दी बधाई

error: Content is protected !!