बंगाल :अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पुलिस कर्मियों को पीपीई किट प्रदान किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खारीबाड़ी अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से खोरीबाड़ी थाने को पीपीई किट यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट किट प्रदान किया गया। इस संबंध में खोरीबाड़ी प्रखंड के तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया कि लॉकडाउन को पालन कराने को लेकर पुलिसकर्मी एक योद्धा बनकर दिन-रात लोगों के सेवा में काम कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ निभा रहे हैं। लोगों को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो, उसका भी ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि इस कोरोना वायरस महामारी के बीच में भी हमारे पास पुलिस प्रशासन जैसे योद्धा हैं, जो इस विकट परिस्थितियों में भी देश के प्रति अपनी जान न्यौछावर करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं और देश के प्रति संघर्ष करते हैं।






उन्होंने कहा आज कोरोना की इस दौड़ में स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों , पुलिस कर्मियों आदि कर्मियों कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए खोरीबाड़ी अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से खोरीबाड़ी थाने में पुलिस कर्मियों को पीपीई किट प्रदान किया गया। आगे उन्होंने कहा पीपीई किट उन चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसके अलावा जनसंपर्क में आने वाले पुलिस कर्मी व इस दौरान ड्यूटी में तैनात कर्मियों के लिए भी यह किट बहुत जरूरी है। चिकित्सकों के अनुसार यह किट किसी भी प्रकार के बाहरी संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कहा इस समय देश के विभिन्न राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है, लेकिन भारत में क्षमता है कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को खत्म करने का। इसके लिए लोगों को कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन व कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप मिश्रा , प्रदीप मंडल , राजू साह , दीपांकर चटर्जी, बीके जायसवाल, जयंत एक्का, अमृत मंडल, प्रीतम कर्मकार सहित अन्य तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बंगाल :अंचल तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पुलिस कर्मियों को पीपीई किट प्रदान किया गया

error: Content is protected !!