किशनगंज :बहादुरगंज में महिला का शव बरामद,परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लौचा पंचायत के चन्द्रगाँव पुल के समीप नदी में एक महिला का शव शनिवार की अहली सुबह देखे जाने पर पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।वहीं घटना की सूचना पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर अग्रतर कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि महिला की पहचान शकीबा बेगम पति मनीर आलम नटुआ टोला, बैगना निवासी के रूप में हुई है।वहीं परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर पति के द्वारा लगातार अनबन होने की बात पुलिस के समक्ष कहीं है।मृतिका शकीबा के भाई ने बताया कि मृतिका शकीबा पति के द्वारा दहेज उत्पीड़न से तंग आकर अपने मायके निशन्द्रा गांव में विगत दो माह से रह रही थी।

वहीं करीब एक सप्ताह पूर्व पति मनीर आलम निशन्द्रा आकर अपने साथ शकीबा बेगम को बाहर ले जाने की बात कहकर ले गए थे।वहीं करीब एक सप्ताह बाद मृतिका का शव मिलने की सूचना मिली।
मौके पर किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मृतिका के भाई के द्वारा बतलाये गए कथनों के अनुसार मामला दहेज प्रथा से सम्बंधित प्रतीत होता है।फिलवक्त पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन में जुट गई है।जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कारवाई की जाएगी ।

आज की अन्य खबरें पढ़ें :














[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बहादुरगंज में महिला का शव बरामद,परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!