किशनगंज :व्यवहार न्यायालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार निरोधी दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अन्तराष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार निरोधी दिवस को ईमानदारी दिवस के रूप में व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में गुरुवार को मनाया गया । इस कार्यक्रम में श्री अजित कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश –सह – सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, श्री जीतेंद्र कुमार – I, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, श्री सुभाष चंद द्विवेदी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय, श्री धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, श्री श्याम नाथ साह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, श्री रोहित कुमार गौरव, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी, अधिवक्तागण, न्यायकर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित हुए ।

श्री अजित कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश –सह – सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अधिवक्तागण श्रीमती रचना कुमारी, श्रीमती सोनी कुमारी एवं न्यायकर्मी श्री हिमांशु कुमार ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । श्री मनोज कुमार – I, जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह – अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने अपने संबोधन में भारतीय दर्शन की महत्ता को भ्रष्ट आचरण को दूर करने के लिए बतलाया । उन्होंने भ्रष्ट आचरण के दुष्प्रभाव को दो कथाओं के माध्यम से दर्शाया । उन्होंने यह दर्शाया कि इस संदर्भ में हम सभी यह पहल कर सकते हैं कि भ्रष्ट व्यक्तियों की प्रशंसा न करें , किसी की मिथ्या प्रशंसा या मिथ्या निन्दा न करें | किसी विशिष्ट दिन जैसे किसी राष्ट्रीय पर्व के दिन या अपने जन्मदिन या अपने संतान के जन्मदिन या किसी अन्य दिन अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक शालीनता व सभ्यता के साथ करें ।

इस कार्यक्रम में भारतीय दर्शन के अनुरूप ही ‘हे प्रभु आनंददाता ज्ञान हमको दीजिए शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिए’ प्रार्थना का गायन पारा विधिक स्वयं सेवक पूर्णिमा कुमारी , जोशना पॉल व न्याय कर्मी कोमल कुमारी द्वारा किया गया । प्रासंगिक संदर्भ में पारा विधिक स्वयं सेवक के एक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया | सभी ने यह उम्मीद दर्शाया कि हमारा देश समाज के सोच का नवीनीकरण होगा और हमारा देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा | उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन श्री जीतेंद्र कुमार – I, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री आशुतोष पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय द्वारा किया गया |






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

किशनगंज :व्यवहार न्यायालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार निरोधी दिवस

error: Content is protected !!