मणिपुर में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित 7 लोग शहीद,रक्षामंत्री ने जताया शोक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी ,उनकी पत्नी ,बेटे एवं चार जवान शहीद

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने जताया शोक

देश /डेस्क

मणिपुर में आतंकियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है ।मालूम हो कि मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में आतंकियों ने घात लगाकर असम राइफ्ल्स   के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी को निशाना बनाया जिसमे  कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाद में चार और जवान शहीद हो गए।आतंकियों के इस कायराना हमले में 7 लोग शहीद हो गए । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने इसे अंजाम दिया है।
 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने इस हमले को उस समय अंजाम दिया जब 6 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी फॉरवर्ड कैंप से वापस लौट रहे थे।उस समय उनके काफिले में उनका परिवार भी मौजूद था। तय रणनीति के तहत सिंघाट में उनके काफिले को निशाना बनाया गया ।






इस कायराना हरकत के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमले में शामिल आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा ।श्री सिंह ने कहा  असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्र इन वीर सपूतों का सदैव ऋणी रहेगा। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

मणिपुर में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी सहित 7 लोग शहीद,रक्षामंत्री ने जताया शोक

error: Content is protected !!