नवादा : शराब बंदी को लेकर जिला पदाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश ,कहा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

डीएम यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर शराबबंदी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। शराबबंदी को पूर्ण रूप से अनुपालन के लिए जिला रेड अलर्ट पर रखा गया है ।जिले के चौकीदार से लेकर एसडीपीओ तक इसके अनुपालन के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले में पूरी सख्ती एवं प्रभावकारी रूप से लागू करने और व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए, जिलाधिकारी के द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

चौकीदार से लेकर थानेदार एवं वरीय अधिकारियों को सख्त संदेश दिया गया है ,शीथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं, जवाबदेही तय कर होगी कार्रवाई ।
अवैध शराब का निर्माण, वितरण ,परिवहन और सेवन को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार सघन जांच एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस की टीम के द्वारा लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने और शराब माफियाओं को पकड़ने का निर्देश दिया गया है।






श्री यशपाल मीणा जिला अधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में मद्य निषेध विभाग के द्वारा जिले में विशेष छापामारी एवं सघन अभियान जारी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि चिन्हित स्थानों पर लगातार 24 घंटे निगरानी एवं छापामारी करना सुनिश्चित करें। किसी भी रूप में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं बीते 1 महीने में की गई कार्रवाई से भी अवगत करवाया गया और बताया गया कि
1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मध निषेध नवादा के द्वारा निम्न कार्रवाई की गई है:_
कुल छापामारी की संख्या 247,
कुल दर्ज अभियोग संख्या 77 ,
कुल गिरफ्तारी 56,
कुल जब शराब की मात्रा 4351 लीटर,
देसी शराब की मात्रा 2534 लीटर,
विदेशी शराब की मात्रा 1817 लीटर,
जप्त वाहन की संख्या 32,
दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नीलाम वाहनों की संख्या 172 है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा : शराब बंदी को लेकर जिला पदाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश ,कहा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कारवाई

error: Content is protected !!