किशनगंज :पोठिया प्रखंड के सभी बूथों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का किया गया कार्य ,मतदाता सूची की गई प्रदर्शित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 
किशनगंज /इरफान 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर बीएलओ के उपस्थिति में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने,सुधारने या एक बूथ से दूसरे बूथ पर स्थानन्तरित करने हेतु सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक शिविर लगाई गई।इसी कड़ी में पोठिया प्रखंड कार्यालय से सटे प्राथमिक विद्यालय पोठिया कन्या के बूथ संख्या 96,97,98 पर शिविर लगाई गई।






इस संदर्भ में बूथ संख्या 96 के बीएलओ शाहनवाज हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर रविवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक शिविर लगाई गई जहां मतदाता सूची को प्रदर्शित किया गया।उक्त शिविर में लोग पहुंच कर अपना नाम वोटर लिस्ट में है या नही यह देख सकतें हैं,या अगर नाम है तो उसमें कोई गलती है तो उसे सुधारने हेतु फ्रॉम भर सकतें हैं।साथ ही अगर आपको नए वोटर कार्ड बनाना है तो इसके लिए भी आप फ्रॉम भर सकतें हैं।

इस तरह की शिविर नवम्बर माह में ओर भी तीन रविवार को सभी बूथों पर लगायी जाएगी।आगामी 14,21,ओर 28 नवम्बर को शिविर लगाई जाएगी जहां आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चढ़ा सकतें हैं,या नाम मे कोई त्रुटि है तो उसमें सुधार कर सकतें हैं।वहीं बूथ संख्या 97 के बीएलओ नसीम रेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर वोटर लिस्ट में नया नाम चढ़वाना हो तो मुख्य रूप से  दो रंगीन पासपोर्ट साइज की फ़ोटो,राशन कार्ड की फ़ोटो या आधार कार्ड की फोटो अथवा जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फ़ोटो कॉपी जिसमे आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए साथ ही घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो लेकर अपने नजदीकी बूथ पर जा कर बीएलओ से संपर्क कर फ्रॉम भरकर जमा करना है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :पोठिया प्रखंड के सभी बूथों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का किया गया कार्य ,मतदाता सूची की गई प्रदर्शित 

error: Content is protected !!