प्रतिनिधि/किशनगंज
किशनगंज में एक कलयुगी शिक्षक ने गुरु और शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है।जिसके बाद पोठिया प्रखंड के सारोगरा +2 विद्यालय में तैनात शिक्षक विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक का एक छात्रा के साथ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
यही नहीं फोटो वायरल होने के बाद शिक्षक ने विद्यालय के एक पूर्व छात्र जिशान को संदेह के आधार पर बुधवार शाम 6 बजे स्कूल बुलाया। वहां उस पर फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की गई।इसके बाद शिक्षक ने रात्रि प्रहरी विशाल कुमार को स्कूल का एलईडी टीवी तोड़ने का आदेश दिया।
शिक्षक ने छात्र को धमकी दी कि उस पर सरकारी सामान तोड़ने का मुकदमा दर्ज करवाएगा और हरिजन एक्ट में जेल भिजवा देगा। इन सभी मामलों की सूचना जब प्रधानाध्यापक को लगी, तो उन्होंने मामले की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देते हुए कारवाई की मांग की। मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई। इसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर अहमद ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षक पर छात्रा के साथ अनैतिक व्यवहार, छात्र से मारपीट और रात्रि प्रहरी को धमकी देने का आरोप है। विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2024 के तहत विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में शिक्षक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय टेढ़ागाछ में नियमित उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इस दौरान उन्हें मूल वेतन और महंगाई भत्ते का 50 प्रतिशत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। शिक्षक के खिलाफ आरोप-पत्र और विभागीय कार्रवाई से जुड़ा पत्र अलग से जारी किया जाएगा।