टेढ़ागाछ प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सुपरवाइजरों के साथ बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री शिव शंकर पासवान ने की। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचन से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई तथा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को समयबद्ध एवं सटीक रूप से संपन्न कराने पर बल दिया गया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में चल रहे गणना कार्य में तेजी लाएं एवं अधिक से अधिक फॉर्म की ऑनलाइन प्रविष्टि (अपलोडिंग) सुनिश्चित करें।

श्री पासवान ने यह भी कहा कि यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे अपने नजदीकी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करें, ताकि उनका नाम समय पर मतदाता सूची में शामिल किया जा सके या उसमें सुधार संभव हो सके।बैठक के अंत में अधिकारियों ने सभी पर्यवेक्षकों को अभियान के दिशा-निर्देशों से पुनः अवगत कराया और समय-सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने की हिदायत दी।

Leave a comment

टेढ़ागाछ प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सुपरवाइजरों के साथ बैठक आयोजित

error: Content is protected !!