किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के स्थानांतरण पर गुरुवार को जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जहा उन्होंने सभी कर्मियों के द्वारा विदाई दी गई।इस मौके पर सभी ने उनके कार्यकाल को यादगार बताया।
वही नए जिला कल्याण पदाधिकारी निखिलेश कुमार पाठक का स्वागत बुके देकर किया गया।विकास मित्र समन्वयक किशनगंज मुक्ति कुमार चौपाल ,विकास मित्र समन्वयक टेढ़ागाछ पुरन लाल, विकास मित्र समन्वयक बहादुरगंज संतोष कश्यप , विकास मित्र समन्वयक कोचाधामन रामबृज, विकास मित्र समन्वयक दिघलबैंक राम प्रसाद,विकास मित्र समन्वयक पोठिया राजकुमार, रमेश लाल आदि मौजूद थे।
Post Views: 44