मोहर्रम पर्व को लेकर बहादुरगंज में पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम को मनाने को लेकर बहादुरगंज पुलिस प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की संध्या फ्लैग मार्च निकाली गयी। जहां अंचल पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष संदीप कुमार की अगुआई में आयोजित फ्लैग मार्च बहादुरगंज थाना परिसर से निकलकर अस्पताल चौक के रास्ते मुख्य बाजार के झांसी रानी चौक, बमभोला चौक, कॉलेज चौक, एलआरपी चौक सहित शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं मार्गों से होकर गुजरी।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस।के अधिकारियों ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारगी के बीच मनाएं। शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस को संपन्न कराएं। किसी भी प्रकार की गलत अफवाह से बचे, साथ ही साथ किसी भी प्रकार की गलत फहमी की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें।


फ्लैग मार्च के दौरान मुख्य रूप से अंचल पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार सिंह , थाना अध्यक्ष संदीप कुमार, एसआई रामलखन चौधरी,प्रिंस कुमार, अर्चना कुमारी, ए एस आई खुर्शीद आलम सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a comment

मोहर्रम पर्व को लेकर बहादुरगंज में पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

error: Content is protected !!