Kishanganj:21 जुलाई से सिपाहियों का प्रशिक्षण होगा शुरू: पुलिस अधीक्षक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

21 जुलाई से जिले के चकला पुलिस लाइन में नव नियुक्त सिपाहियों का प्रशिक्षण शुरू होगा।जिसमें अररिया जिला बल के 209 पुरुष सिपाहियों का प्रशिक्षण किशनगंज जिला में प्रारंभ होगा।इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है।एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सिपाहियों के प्रशिक्षण को लेकर व्यवस्था की जा रही है।

वहीं किशनगंज जिला बल के 190 महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण बीएसएपी 16 पटना तथा 173 पुरुष सिपाहियों का प्रशिक्षण अररिया में उक्त तिथि से प्रारंभ होगा।वहीं उक्त प्रशिक्षण चकला में बन रहे पुलिस लाइन में हो सकता है। प्रशिक्षण में सभी तरह की प्रक्रियाएं होगी। जिसमें शारीरिक से लेकर शैक्षणिक प्रशिक्षण भी होगा।इसे लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल व एसपी सागर कुमार ने हाल के दिनों में में पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया था।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने व्यवस्था की जानकारी ली थी। जिसमें नव नियुक्त पुलिस जवानों के रहने खाने आदि की व्यव्स्था का जायजा लिया गया था।यहां बता दें की मंगलवार को एसपी सागर कुमार ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत चयनित सिपाहियों का नियुक्ति पत्र वितरित किया था।

नव नियुक्त 362 सिपाहियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया था। एसपी सागर कुमार ने नव नियुक्त सिपाहियों को भारतीय संविधान के अनुसार चलने को लेकर शपथ ग्रहण भी करवाया था।जिसमें नियुक्ति पत्र लेने में महिलाओं की संख्या पुरुष से ज्यादा रही। कुल 190 महिला सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था और कुल 172 पुरुष सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था।

Leave a comment

Kishanganj:21 जुलाई से सिपाहियों का प्रशिक्षण होगा शुरू: पुलिस अधीक्षक

error: Content is protected !!