खोरीबाड़ी : दर्जनों छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी छठ पुजा कमिटी की ओर से रविवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से छठ व्रतियों के बीच पुजा सामाग्री का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपसचिव अवधेश जायसवाल ने बताया पिछले कई वर्षो से प्रत्येक वर्ष खोरीबाड़ी छठ पुजा कमिटी की ओर छठ व्रतियों के बीच पुजा सामाग्री का वितरण किया जाता है । इस वर्ष भी 135 श्रधालुओ के बीच पुजा सामाग्री वितरित किया गया । उन्होने बताया छठ घाट निर्माण व लाइट का भी प्रबंध किया जाता है ।






उल्लेखनीय है की खोरीबाड़ी में भी छठ पुजा का आयोजन आकर्षक व भव्य रूप में किया जाता है । छठ पुजा भव्य, आकर्षक व सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर खोरीबाड़ी छठ पुजा कमिटी की महत्वपूर्ण योगदान रहती है । इस दौरान खोरीबाड़ी थाना प्रभारी सुमन कल्याण सरकार, समाजसेवी निर्मल अग्रवाल, राजू जजोदीया, कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, बावला जायसवाल, सचिव भरत जायसवाल, उपसचिव अवधेश जायसवाल, रंजीत जायसवाल, संतोष जायसवाल, पप्पू जायसवाल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, आदित्य झा सहित कमिटी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

खोरीबाड़ी : दर्जनों छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का किया गया वितरण

error: Content is protected !!