किशनगंज :बहादुरगंज थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन, एसपी कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी

अक्टूबर माह के मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में बहादुरगंज थाना परिसर में किया गया। जिसमें जिला के सभी थानाध्यक्षों ने भाग लिया ।अपराध गोष्ठी के दौरान कुमार आशीष ने उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को आगामी छठ पर्व के मद्देनजर सभी घाटों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति वह विशेष रुप से अलर्ट रहने का निर्देश दिया। साथ ही संध्या और दिवा गस्ती में तेजी लाने को कहा ,वही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नेम प्लेट हिंदी के साथ साथ उर्दू में भी अविलंब लिखवाने का निर्देश दिया। एसपी कुमार आशीष ने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का रेड डालते वक्त महिला पुलिस कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रखी जाए, ताकि किसी प्रकार के समस्या ना हो।

कुमार आशिष ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को शिक्षण संस्थानों, बालिका छात्रावास, महिला स्कूल, कॉलेज के आसपास के एरिया में ज्यादा ध्यान देने को कहा है। साथ ही ऐसे जगहों पर पुलिस सहायता के लिए पुलिस पदाधिकारियों व थाना का नंबर लिखकर होर्डिंग्स लगवाने का निर्देश दिया है। ताकि महिलाएं एवं बच्चियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह अविलंब पुलिस को संपर्क कर सकें।

बैठक में मुख्य रूप एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी से बहादुरगंज थाना प्रभारी संजय कुमार, कोचाधामन थाना प्रभारी सुमन सिंह सहित सभी थाना प्रभारी शामिल थे।

मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अक्टूबर माह में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियों की जानकारी दी। माह अक्टूबर में कुल 230 कांडों का निष्पादन किया गया है।वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 48 वाहनों से ₹46000 जुर्माना वसूला गया है। किशनगंज पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत कुल 5920.300 लीटर विदेशी शराब,1303.550 लीटर देसी शराब ,कुल 7223.850 लीटर शराब इस माह पकड़ा है।वहीं 19.7किO ग्राO व स्मैक 14.50ग्राम जप्त किया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बहादुरगंज थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन, एसपी कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

error: Content is protected !!