किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने बालिका गृह एवं बाल गृह में बच्चो के साथ मनाया दीपावली का त्योहार, जिले वासियों को दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश दीपावली के शुभ अवसर पर बालिका गृह एवं बाल गृह , किशनगंज पहुंच कर अनाथ बच्चे /बच्चियों के बीच मिठाइयां, दीपक एवं फूलझड़ियां बांटी । सर्वप्रथम डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की।

बच्चों से मिलकर उन्होंने दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।

बालिकाओं द्वारा बनाए गए दीपावली रंगोली की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चों का जीवन रौशनी से जगमगाता रहे ।

जिला बाल संरक्षण इकाई,किशनगंज द्वारा संचालित बच्चे एवं बच्चियों के उत्तम परवरिश हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संस्थान में पल रहे सभी बच्चे एवं बच्चियों की देखभाल की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएं , निरंतर फॉलोअप करते रहें ।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के साथ डायरेक्टर डीआरडीए एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।जिलाधिकारी ने जिलावासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने बालिका गृह एवं बाल गृह में बच्चो के साथ मनाया दीपावली का त्योहार, जिले वासियों को दी बधाई

error: Content is protected !!