हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

शनिवार की करीब 1 बजे रात जंगली हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना हाथीघीसा के मंगल सिंह जोत इलाके की है। यहां एक जंगली हाथी ने नुकुल सिंह (35 ) नामक पर हमला कर दिया। हमले के दौरान उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व नक्सलबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले आयी ।

रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में स्थानीय समीर बर्मन ने बताया कि शनिवार को इलाके में एक जंगली हाथी ने प्रवेश कर तांडव मचाते हुए खेतों में लगी धान की फसलों को अपना निवाला बनाने के साथ रौंदकर बर्बाद करने की सूचना पर नुकुल सिंह अपने खेतों लगे धान की फसल को बचाने के लिए हाथी को भगाने गए थे। उसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जिस वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया यहां नजदीक में बागडोगरा व टुकरिया झाड़ वन विभाग है बावजूद नक्सलबाड़ी क्षेत्र में जंगली हाथी का प्रवेश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।






उन्होंने कहा जंगल हाथियों की प्रवेश की सूचना बार -बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दिया जाता है, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों मेरा इलाका न कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।जिसके कारण हाथियों का झुंड इलाके में प्रवेश कर किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे पहले भी नक्सलबाड़ी इलाके में किसानों को फसल यहां तक की रहने वाले लोगों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं । शनिवार को भी हाथियों का झुंड ने इलाके में प्रवेश कर किसानों का काफी फसल का नुकसान कर दिया। उन्होंने बताया जंगली हाथी के आतंक से नक्सलबाड़ी इलाके के लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पाते है। किसान तो अपनी फसल को बचाने के लिए रात जगा कर रहे हैं। इलाके में हाथियों के प्रवेश व हमले से भय का माहौल व्याप्त है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों को इलाके में प्रवेश से रोकने की मांग की है। नहीं तो किसानों ने जोरदार आंदोलन धमकी दी है। वहीं इस संबंध में बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है बीच में नदी होने के कारण जाने की समस्या हो जाती है। लेकिन टुकरिया झाड़ वन अधिकारी को घटना की सूचना देने के बाद मौके पर वनकर्मी पहुंचते है और अपना काम में जुट जाती है। साथ ही वन अधिकारियों को हाथियों के प्रवेश व हाथियों से किसी व्यक्ति पर हमले की सूचना मिलने पर मौके वारदात पर पहुंचती भी है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में पसरा मातम

error: Content is protected !!