हाथियों के झुंड ने जम कर मचाया उत्पात,कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले में बीते दिन जंगली हाथियों के झुंड ने प्रवेश किया था। जिसके बाद से लगातार वन विभाग की टीम इलाके के लोगों को अलर्ट रहने को कह रही थी। वन विभाग के अधिकारी ने कहा था कि लोग खेतों के आसपास टायर जलाकर रखें, जिससे हाथी दूर भागेंगे। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं और शनिवार की अहले सुबह रजौली के चित्रकोली गांव में हाथियों का झुंड घुस गया।


हाथियों का झुंड भूखा था और गुस्से और खाने की तलाश में उन्होनें कई घरों में तोड़फोड़ की। 9 की संख्या में गांव में घुसे हाथियों ने वन विभाग के हर दावे को फेल करते हुए घर क्षतिग्रस्त कर दिए। अबतक विभाग के द्वारा हाथियों पर काबू नहीं पाया जा रहा है, जिससे इलाके में लोगों में दहशत व्याप्त है। इसके पहले शुक्रवार को भी हाथियों के झुंड ने गांव से सटे जंगल में उत्पात मचाया था।

विदित हो कि हाथियों के झुंड द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद से ग्रामीण खासा दहशत में है। उनको डर है कि आगे कहीं गजराज उनको ही निशाना ना बना दें। इस डर से आसपास के कई गांवों के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं। इसको लेकर अबतक वन विभाग की तरफ से स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

हाथियों के झुंड ने जम कर मचाया उत्पात,कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

error: Content is protected !!