अफगानिस्तान:मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट में 100 की मौत,कई घायल,आईएसआईएस(k) ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश /एजेंसी

अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में शुक्रवार को शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर मस्जिद पर हुए घातक विस्फोट में 100 लोग मारे गए, जबकि कई लोग घायल हो गए। इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान, जिसे ISIS-K के नाम से भी जाना जाता है, ने लिया है।


न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद से यह आतंकी समूह आईएसआईएस खुरासान का सबसे घातक हमला था, जिसमें लगभग 170 नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।







एपी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार का विस्फोट अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सैयद अबाद मस्जिद में उस वक्त हुआ, जब स्थानीय निवासी शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद में शामिल हुए थे। इस विस्फोट में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

चश्मदीद के हवाले से बताया कि मस्जिद में हुए विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हो गए।”घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दे की अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही आईएसआईएस के खुरसन समूह द्वारा लगातार हमले किए जा रहे है इससे पूर्व काबुल एयरपोर्ट के बाहर भी विस्फोट और गोलीबारी की गई थी जिसमे दर्जनों लोगों की मौत हुई थी ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

अफगानिस्तान:मस्जिद में हुए घातक बम विस्फोट में 100 की मौत,कई घायल,आईएसआईएस(k) ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी

error: Content is protected !!