किशनगंज :जिले में कुल प्रथम डोज का आंकड़ा 6.72 लाख के पहुंचा पार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लक्षित जनसंख्या के 61 प्रतिशत लोगों ले चुके हैं कोविड टीके की प्रथम डोज


जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार तेज

  • आगामी 8, 9 तथा 11 अक्टूबर को भी जारी रहेगा अभियान

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार तेज हो गयी है| रफ़्तार और बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ लगातार अभियान चलाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सावधानी बरतते हुए पूजा अर्चना करने को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के आलोक में इस वर्ष दशहरा पूजा मनाने की तैयारी चल रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार के कार्यक्रम, जागरण, डांडिया अथवा जुलूस के लिए अनुमति नहीं दी है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला के शहरी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बनने वाले पूजा पंडालों में विशेष सावधानी बरती जा रही और दिशा निर्देश के अनुसार ही तैयारी की जा रही है। जिले में 6 लाख 72 हजार से अधिक लोगों ने प्रथम डोज लगवा लिया है वहीं दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 1 लाख 37 हजार से अधिक है। इस प्रकार कोरोना से बचाव के लिए जिले में अबतक कुल 8.9 लाख से अधिक डोज लगायी जा चुकी है ।

लक्षित जनसंख्या 1098575 के विरुद्ध 61.2 प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी टीके की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि 8, 9 तथा 11 अक्टूबर को भी जिले में कोविड टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।







विशेष अभियान के तहत होगा टीकाकरण –


कोरोना उनमूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। यही वजह है कि जिले के आखिरी व्यक्ति तक टीका पहुंचाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। बीच-बीच में अभियान भी चलाया जा रहा है। 8, 9 और 11 अक्टूबर को जिले की पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना है।


दूसरी डोज लेने में ना करें देरी –


सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड से सुरक्षित रहने के लिए कोविड की दोनों डोज़ लेना आवश्यक है| जिले भर में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ,आईसीडीएस, जीविका समूह ,जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, स्वास्थ्य विभागों के बीच पूरा समन्वय दिख रहा है | सिविल सर्जन ने टीके से वंचित लोगों से अपील करते हुए कहा अभी भी जिन लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन नहीं लगी है , वे लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं | टीका लेकर अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें| टीके की जिले में कोई कमी नहीं है| इसलिए अगर एक डोज ले ली है तो समय पूरा होने पर दूसरी डोज अवश्य लें। जिले में सभी लोगों को जब कोरोना टीके की दोनों डोज लग जाएगी, तभी कोरोना से सुरक्षित होंगे। इसलिए टीके की दूसरी डोज अवश्य लें।


कोविड वैक्सीनेशन अभियान में पोलियो सुपरवाइजर का भी लिया जा रहा है सहयोग


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया, जिले में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को और तेज गति देने के लिए साथ ही हर हाल में पोलियो सुपरवाइजर का टीकाकरण के दौरान सहयोग लेने के लिए निर्देश प्राप्त है एवं वैक्सीनेशन में पोलियो सुपरवाइजर की सहभागिता शुरू भी हो चुकी है। ताकि एक भी लोग वैक्सीन से वंचित नहीं रहें एवं वैक्सीनेशन अभियान को और तेज गति दी जा सके। साथ ही जल्द से जल्द संपूर्ण जिले वासी पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड हो सकें ।

कोरोना काल में इन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है;-

  • एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें
  • सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें
  • अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
  • छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिले में कुल प्रथम डोज का आंकड़ा 6.72 लाख के पहुंचा पार

error: Content is protected !!