नवादा :जिले में 375 सत्र स्थलों पर चल रहा है मेगा टीकाकरण अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला में गांधी जयंती के अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान

मेगा कैंप के माध्यम से जिला भर में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें -डीएम

नवादा/रामजी प्रसाद एवं विश्वास

गांधी जयंती के अवसर पर एक साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में 375 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्ण सफल बनाने के लिए जिला में 375 से अधिक वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइड पर 18 वर्ष के ऊपर के कम से कम 300 लोगों को टीका लगाया लगाना है ,जिसके लिए काफी संख्या में एएनएम वेरीफायर तथा पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आज सुबह 4:00 बजे से सभी टीका केंद्रों पर टीका दिया जा रहा है, जो व्यक्ति अभी तक टीका नहीं लिए हैं वह सुबह सुबह आए और पहले टीकाकरण कराएं तभी जलपान करें।मालूम हो कि सभी प्रखंडों में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रचार रथ के माध्यम से इसका सभी प्रखंडों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।






जीविका, आशा ,आंगनबाड़ी ,सेविका, शिक्षक आवास सहायक ,विकास मित्र आदि सभी को इस अभियान में शामिल किया गया है।टीका करण के बाद 30 मिनट का ठहराव सुनिश्चित करें।अभियान का आगाज जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने जिले वासियों से अपील किया है कि समाज कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एक मात्र उपाय शत-प्रतिशत टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाए।

विभागीय अधिकारी एवं जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें। एसे समाज और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। इसमे सभी टीका कर्मी, चिकित्सक, स्टाफ तथा, ऑपरेटर ,जिला स्वास्थ समिति के चिकित्सक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य संगठन और अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों को इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई है। प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी गंभीरता के साथ करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिले में 375 सत्र स्थलों पर चल रहा है मेगा टीकाकरण अभियान

error: Content is protected !!