ViralVideo:बिहार के मोतिहारी में दर्जनों महिलाओं ने सरकारी कर्मी की जमकर की पिटाई,वीडियो हुआ वायरल,देखे वीडियो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /मोतिहारी

मोतिहारी में एक आई टी सहायक की महिलाओं द्वारा पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।बताया जाता है कि आईटी सहायक द्वारा महिला विकास मित्रो से भद्दी भद्दी बाते की जाती थी ।जिससे नाराज महिलाओं ने उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल कर जम कर पीटा है। 


मामला मोतिहारी के सुगौली अंचल परिसर का है जहां म महिला विकास मित्रों ने आई टी सहायक की जमकर पिटाई की.महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से आईटी सहायक महिलाओं को परेशान करता था ।जिसके बाद गुरुवार को महिला विकास मित्रों ने अपना धैर्य खो दिया और हिम्मत दिखाते हुए कर्मी की लात, घुसे, चप्पल से जम कर धुनाई कर दी।वीडियो में साफ देखा जा सकता है की कैसे महिलाएं उसकी पिटाई कर रही है ।






वायरल वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी कार्यो के निष्पादन के लिए महिला विकास मित्र आरटीपीएस कार्यालय में गुरुवार को गई थी।जहा महिलाओं के मुताबिक आई टी सहायक ओमप्रकाश के द्वारा अपशब्द व जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया।जिसके बाद महिला विकास मित्र ने उसकी जमकर पिटाई कर दी ।

महिलाओं ने सीओ, बीडीओ व स्थानीय थाना को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।महिलाओं द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा है कि अनुसूचित जाति की महिला विकास मित्र सरकारी कार्यो के निष्पादन के लिए जब आरटीपीएस कार्यालय में जाती हैं तो सहायक के द्वारा अश्लील बातें और छेड़खानी की जाती है।जिससे सभी अपमानित महसूस करते है।महिलाओं ने कहा की जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल आईटी सहायक करते है उसे सार्वजनिक रूप से बताना भी मुश्किल है।


आवेदन में लिखा कि जब महिला विकास मित्र गुरुवार को जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र कार्य से कार्यालय में गईं तो सहायक ओमप्रकाश ने छेड़खानी शुरू कर दी।उसके द्वारा भद्दी व अश्लील बातें की जाने लगी।जब मना किया गया तो गाली गलौज शुरू कर दिया गया और जाति सूचक गाली भी दी गई ।पूरे मामले पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मीडिया से बात करते हुए जांच कर कारवाई की बात कही है ।घटना के बाद शहर में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।  






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






ViralVideo:बिहार के मोतिहारी में दर्जनों महिलाओं ने सरकारी कर्मी की जमकर की पिटाई,वीडियो हुआ वायरल,देखे वीडियो

error: Content is protected !!