किशनगंज :ब्लड मैन के नाम से मशहूर भावेश जालान पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथो हुए सम्मानित ,भावेश जालान ने कहा ये सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि सभी ब्लड डोनर्स का सम्मान है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज ब्लड मैन के नाम से मशहूर और किशनगंज ब्लड डोनर के संस्थापक भावेश जालान को  बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने पटना के होटल मौर्या में सम्मानित किया है । मालूम हो कि श्री जालान बीते कई वर्षों से किशनगंज में ऑन डिमांड लोगों को रक्त मुहैया करवाकर जीवन दान देने के कार्य में जुटे हुए हैं। यही नहीं थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को भी उनके द्वारा गोद लिया गया है, जिन्हे हर महीने उनके द्वारा रक्त मुहैया करवाया जाता है ।






शहर के सुभाषपल्ली मे रहने वाले श्री जालान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं ।उनकी सेवा भावना की जिलेवासी प्रशंसा करते नहीं थकते । श्री जालान ना सिर्फ किशनगंज जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते है बल्कि निकटवर्ती बंगाल के दालखोला , कानकी में भी युवाओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित कर शिविर का आयोजन करते है ताकि किसी को भी अगर रक्त की आवश्यकता हो तो उसे दर दर की ठोकरें खाने पर मजबुर ना होना पड़े और समय पर रक्त मिल सके ।

भावेश जालान ने सम्मान प्राप्ति के बाद बताया की सरकार द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने  से हमे और हमारे टीम को काम करने की शक्ति मिलती है।उन्होने कहा हम इसी तरह लोगो की मदद करते रहेंगे।मालूम हो कि भावेश जालान को तीन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।उन्होंने कहा कि ये सम्मान सिर्फ उनका नही बल्कि सारे ब्लड डोनर्स का सम्मान है।

आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे,स्वास्थ्य विभाग के सचिव, श्री प्रत्यय अमृत ,स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर एनके गुप्ता,Bsacs अध्यक्ष जितेंद्र लाल,
Bsacs के मुख्य सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद रहे ।

वहीं जैसे ही उन्हें सम्मानित करने की सूचना जिले वासियों को मिले बधाई देने वालो का तांता लग गया है ।बधाई देने वालो में राजीव झा, डॉ शेखर जालान ,ललित झा,विजय पासवान,गगनदीप,यश शर्मा,मनीष पारीक,दिलीप जैन सहित दर्जनों लोग शामिल हैं ।






आज की अन्य खबरे पढ़े






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :ब्लड मैन के नाम से मशहूर भावेश जालान पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के हाथो हुए सम्मानित ,भावेश जालान ने कहा ये सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि सभी ब्लड डोनर्स का सम्मान है

error: Content is protected !!