नक्सलबाड़ी:सूर्या फाउंडेशन ने चलाया स्वच्छता अभियान,दिया स्वच्छता का संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के माध्यम से देशभर के 390 गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतर्गत हारीभिट्ठा इलाके में सफाई अभियान चलाया गया ।इस दौरान आसपास के इलाके में साफ-सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान सूर्या फाउंडेशन फांसीदेवा इलाके के प्रमुख मंटू ठाकुर ने कहा अगर लोग गांव में स्वच्छता बनाकर रखेंगे तो पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति संकल्प लेना होगा और सभी को यह जिम्मेदारी निभानी होगी ।






उन्होंने कहा कि सफाई में ही भलाई है और इसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने को सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे कचरे को जगह जगह फैलाए नहीं ,बल्कि एक जगह इकट्ठा करके जला दें। वहीं सूर्या फाउंडेशन के तरुण सिंह ने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के माध्यम से देशभर के 390 गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और आज बिन्नाबाड़ी अंचल के हारीभिट्ठा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। निपेन सिंह ने कहा अगर हम अपने गांव को स्वच्छ तथा साफ रखेंगे तो बीमारी छू भी नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि घर का कूड़ा कचरा एक निश्चित स्थान पर फेंके और समय-समय पर उसको नियमानुसार नष्ट भी कर दें। जिससे हम भी स्वस्थ रहेंगे तथा हमारे आस-पास का माहौल भी स्वच्छ बना रहेगा और संक्रामक बीमारी भी नहीं फैल पाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नक्सलबाड़ी:सूर्या फाउंडेशन ने चलाया स्वच्छता अभियान,दिया स्वच्छता का संदेश

error: Content is protected !!