बिहार :वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी द्वारा अवैध वसूली का वीडियो नवादा में हुआ वायरल , कारवाई की हो रही है मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली करते एक वीडियो कई दिनों से नवादा शहर में वायरल हो रहा है ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए और अपराध की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने अनाधिकृत वाहनों और अपराधियों के धरपकड़ के लिए वाहनों की सघन जांच कराने का निर्णय लिया था ।

उसी निर्देश के आलोक में नवादा शहर के इंदिरा चौक के पास वाहन चेकिंग में लगे पुलिसकर्मी दो पहिया वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं ।इसका वीडियो शहर में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ,यद्यपि हम इस वायरल वीडियो के सत्यता के दावा नहीं कर सकता ।इसके पहले रजौली के चेक पोस्ट पर भी पुलिस द्वारा वाहनों से अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था ।जिसमें प्रशासन ने कार्यवाही की है।फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग कारवाई की मांग कर रहे हैं ।देखना होगा कि इस मामले पर वरीय पुलिस पदाधिकारी क्या कारवाई करते है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी द्वारा अवैध वसूली का वीडियो नवादा में हुआ वायरल , कारवाई की हो रही है मांग

error: Content is protected !!