बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सैनिकों को किया गया सम्मानित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास  

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह
एवं रजनीकांत दीक्षित की अध्यक्षता में विजय उत्सव के रूप में मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के तैल चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर किया गया ।वहीं इस मौके पर  1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिकों श्री गया सिंह और नरेश सिंह को जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने बुके और शाल देकर सम्मानित किया । अध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 1971 की जीत सिर्फ सैन्य लिहाज से ही बड़ी नहीं, बल्कि इंदिरा गांधी ने अपनी कूटनीति से रिचर्ड निक्सन को  मात दी थी । रणनीति से उन्होंने सिर्फ 13 दिन में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और मानवता दिखाते हुए लाखों लोगो को शरण भी दिया ।वहीं कार्यक्रम में प्रदेश से कांग्रेस नेता मृणाल कुमार भी शामिल हुए ।






नेताओ ने स्व इंदिरा गांधी का बखान करते हुए कहा कि  पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सरकार और सेना अपने देश के लोगों पर बेतहाशा जुल्म कर रही थी परिणाम था कि पूर्वी पाकिस्तान के लोग ने अपनी सेना के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और जो इस विद्रोह में शामिल नहीं हो पा रहे थे वह भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे थे, जिसका असर यह था कि पूर्वी पाकिस्तान से लोग सीमा से सटे भारतीय राज्यों में शरण ले लेने आ रहे थे ।कार्यक्रम के प्रभारी म्रीनल जी ने अपने संबोधन में कहा कि 25 अप्रैल 1971 को तो इंदिरा गांधी ने थल सेना अध्यक्ष से यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार रहें भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा पर चौतरफा दबाव पड़ रहा था पहला तो यह कि कैसे वह सीमा से सटे भारतीय राज्यों में पैदा हो रही अशांति को रोक सके दूसरे यह कि किस तरह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए ।हमारे प्रधानमंत्री ने 

पाकिस्तान को दो तरफ से घेरने का प्लान बनाया । जिसमें यह था कि पाकिस्तान को कूटनीति तरीके से असहाय बनाया और दूसरी तरफ उस पर सैन्य कार्रवाई के जरिए सबक सिखाया।इस कार्यक्रम में  प्रदेश से आए राजीव सिन्हा ,कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान ,वरिष्ठ कांग्रेसी रोहित सिन्हा ,श्याम सुंदर कुशवाहा ,अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल ,अंजनी कुमार पप्पू, विनोद कुमार पप्पू, विजय कुमार, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रंजीत कुमार,सेवादल जिला अध्यक्ष अजमत खान, जागेश्वर पासवान ,प्रदेश किसान सेल संयोजक महेश सिंह ,रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी ,काशीचक प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव सिंह, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ,अवनीश कुमार, फकरू अली अहमद ,मधुसूदन सिंह प्रभाकर सिंह अखिलेश सिंह, प्रभाकर सिंह, एजाज अली मुन्ना ,नवीन पासवान आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सैनिकों को किया गया सम्मानित 

error: Content is protected !!