किशनगंज :डीएम ने बाढ़ के मद्देनजर क्षतिग्रस्त पुल,निर्माणाधीन सड़क ,भवन को त्वरित कार्य कराते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा तकनीकी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में की गई।साथ ही,खनन टास्क फोर्स की बैठक भी सम्पन्न हुई।समीक्षा बैठक में विभिन्न निर्माण विभाग यथा पथ निर्माण,विद्युत,भवन निर्माण,पुल निर्माण निगम, वुड़को,बाढ़ नियंत्रण व निस्तारण ,ग्रामीण कार्य प्रथम,ग्रामीण कार्य द्वितीय,एनएचएआई,एलएइओ, नगर परिषद,किशनगंज ,नगर निकाय,बहादुरगंज व ठाकुरगंज के संबंधित कार्यपालक अभियंता व कार्यपालक पदाधिकारियों के स्तर से करवाए जा रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की गई।






बाढ़ के मद्देनजर क्षतिग्रस्त पुल,निर्माणाधीन सड़क ,भवन को त्वरित कार्य कराते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। नदियों में बढ़े हुए पानी बहाव के कारण हो रहे कटाव कार्य को लेकर किए जाने वाले कार्य की समीक्षा में कार्यपालक अभियंता,बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण को सख्ती से निर्देश दिया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के समन्वय से कार्य त्वरित गति से कराए और वलनाराबल प्वाइंट को चिन्हित कर क्षति को रोकें।साथ ही,लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें।एलएईओ, एनएचएआई ,कल्याण विभाग व अन्य सभी विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि अपने निर्धारित विभागीय दायित्वों का नियमानुसार निर्वहन करना सुनिश्चित करें ।







जिलाधिकारी,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को नए सड़क निर्माण के दौरान रेट्रोरिफ्लेक्टिव साइनेज लगवाने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मती त्वरित गति से कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के स्तर से कराए जा रहे कब्रिस्तान घेराबंदी की अपूर्ण योजनाओ के शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

भारत नेपाल सीमा सड़क में अधिगृहीत भूमि का एलपीसी निर्गत कराकर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया साथ ही,तकनीकी समीक्षा बैठक के उपरांत खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिलांतर्गत बालू घाट बंदोबस्त,बालू घाट पर घर्मकांटा उपलब्धता,प्रतिबंधित गाड़ियों से बालू परिवहन,अवैध उत्खनन,अवैध परिवहन, ईट भट्ठा संचालन,जांच,अवैध संचालकों पर कार्रवाई , रॉयल्टी संग्रहण, माइनिंग ईनफोर्समेंट हेतु वन के अधिकारियों से समन्वय आदि के बिन्दु पर गहन समीक्षा हुई। जिला खनन विकास पदाधिकारी सह अपर अनुमंडलाधिकारी डॉ साकेत सुमन सौरव को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण कर अवैध खनन पर छापामारी करें तथा इस सभी 28 बालू घाट पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु निर्धारित पौधा लगवाना,राजस्व संग्रहण ,अवैध इट भट्ठा पर नियमानुसार कार्रवाई करें।

जिला खनन कोष (डीएमएफ) से नियमानुसार व्यय करना,घाट का खनन प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें।विदित हो कि डॉ सुमन के द्वारा प्रभार लेते ही अवैध खनन कार्य के विरुद्ध छापामारी अभियान प्रारंभ किया है।समीक्षा में यह परिलक्षित हुआ कि खनन राजस्व संग्रहण में आशातीत वृद्धि हुई है। डॉ सुमन के कार्यों की सराहना करते हुए डीएम ने कहा कि छापामारी अभियान जारी रखे और नियमानुसार अगले माह तक सभी घाट पर खनन कार्य बंद रखना सुनिश्चित करवाए।डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जहा भी इट भट्ठा का संचालन कमर्शियल रूप से हो रहा है,उस जमीन का संपरिवर्तन एसडीएम के माध्यम से निश्चित रूप से करवाए।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :डीएम ने बाढ़ के मद्देनजर क्षतिग्रस्त पुल,निर्माणाधीन सड़क ,भवन को त्वरित कार्य कराते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया

error: Content is protected !!