बिहार /डेस्क
सीएम ने पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड का भी किया दौरा
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया एवं कटिहार जिले के बरारी प्रखंड स्थित भगवती मंदिर महाविद्यालय (बी0एम0 कॉलेज) लक्ष्मीपुर में बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर, बाढ़ प्रभावित गर्भवती महिलाओं का आश्रय स्थल, आंगनबाड़ी केंद्र में प्रभावित परिवारों के बच्चों को पढ़ने की सुविधा, कोरोना जांच, वैक्सीनेशन की व्यवस्था, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, पशु आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई के प्रबंधन का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों से सामुदायिक रसोई में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में पूरी जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ राहत शिविर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच करायें। कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा जाए। बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों को कोई कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक श्री विजय सिंह, विधान पार्षद श्री अशोक अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव कुमार हंस, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री संजय कुमार अग्रवाल, प्रमंडलीय आयुक्त श्री प्रेम सिंह मीणा, आई०जी० पूर्णिया प्रक्षेत्र श्री सुरेश प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी श्री उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
निरीक्षण के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे करने के बाद जमीन पर जाकर प्रभावित लोगों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कटिहार का क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। वर्ष 2016 में भी गंगा का जलस्तर बढ़ने से काफी क्षेत्र प्रभावित हुआ था। इस बार जलस्तर वर्ष 2016 से थोड़ा कम है लेकिन क्षेत्र कम प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में भी हम यहां आए थे। कटिहार में लोगों को भोजन देने के साथ-साथ उनके अलग से रहने की व्यवस्था की जा रही है। सभी लोगों को हर प्रकार से राहत देना है। प्रभावित परिवारों को सभी प्रकार से मदद दी जा रही है। 6 हजार रुपए प्रति परिवार दिये जाते हैं। साथ ही खेती में भी जो नुकसान हुआ है, उसका भी हमलोग आकलन कर उनकी मदद करते हैं। अभी सभी लोगों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उनकी मदद की जा रही है। लोगों की कोरोना जांच एवं वैक्सिनेशन कराने का काम किया जा रहा है। सभी राहत शिविरों में यह काम किया जा रहा है। अगर महिला गर्भवती है तो उसका भी ख्याल रखा जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नदियों के जलस्तर की डेली रिपोर्ट लेते हैं। कितना जलस्तर बढ़ा, कितना क्षेत्र प्रभावित हुआ, कितनी आबादी प्रभावित हुई इन सब चीजों की जानकारी ली जाती है। इसके बावजूद स्थल पर जाकर देखने से मुझे संतोष होता है। लोगों से बातचीत करते हैं, उनकी बातें सुनते हैं और व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हैं। उनकी स्थिति को देखकर जो भी सहायता की जरुरत होती है, उस पर त्वरित काम किया जाता है। कोई ऐसा वर्ष नहीं है जब हम कटिहार नहीं आए हों, हम हमेशा कटिहार आते हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग पूरी कोशिश करते हैं कि समस्याओं का समाधान हो। बाढ़ ऐसी ” जिसके बारे में आप दावा नहीं कर सकते कि आप हर चीज सुरक्षित कर लेंगे। विभाग से लगातार हम इसकी समीक्षा करते रहते हैं। स्थायी रूप से जो समाधान हो सकता है उसके लिए भी हम काम कर रहे हैं।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज:तीसरे दिन भी सांसद का मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान जारीकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार किशनगंज सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद का मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता अभियान शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इस क्रम में मतदाता जागरूकता वाहन ने पोठिया प्रखंड के सभी … Read more
- कपड़ा दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ,नकदी समेत कपड़े ले उड़े चोरकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के चांदनी चौक में एक कपड़े की दुकान के पीछे टीन काटकर 30 हजार रुपए मूल्य के कपड़े ,नगदी 17 से 18 हजार रुपए व अन्य समानों की चोरी कर ली गई। घटना … Read more
- किशनगंज:प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक,उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का होगा आयोजनठाकुरगंज/किशनगंज/मो मुर्तुजा शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के कौशल विकास सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि संग बैठक आयोजित किया गया जिसमें सरकार के द्वारा दो … Read more
- एकल अभियान के सदस्यों ने पुलिस जवानों के साथ मनाया रक्षा बंधन उत्सव,थाना अध्यक्ष को बांधी राखीकिशनगंज/प्रतिनिधि एकल अभियान अंचल कटिहार संग किशनगंज ग्रामीण के आचार्य बहनों द्वारा शनिवार को थाना परिसर में रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया।इस दौरान एक अभियान की बहनों के द्वारा सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सहित थाना … Read more
- विद्यामंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज में हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन उत्सवकिशनगंज/प्रतिनिधि सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में शनिवार की शाखा में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में छात्रावास के सभी भैया उपस्थित थे। सबने मिलकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया। इस अवसर पर … Read more
- टेढ़ागाछ में हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन, सीमा पर तैनात जवानों को बहनों ने बांधी राखीटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने सुबह से ही अपने भाइयों … Read more
- किशनगंज: टेढ़ागाछ प्रखंड में घटिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोशकिशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत अंतर्गत खजूरबाड़ी वार्ड संख्या 13 में चल रहे सड़क ढलाई कार्य को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में … Read more
- पूर्णिया में देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कारवाई,14 गिरफ्तार,तीन नाबालिग मुक्तपूर्णिया /प्रतिनिधि देहव्यापार के दलालों के खिलाफ पूर्णिया में पुलिस द्वारा बड़ी कारवाई की गई ।पुलिस ने हरदा बाजार स्थित रेडलाइट एरिया में छापेमारी कर 5 महिलाओं समेत कुल 14 लोगो को गिरफ्तार किया है … Read more
- फुलबड़िया बाजार पर जलजमाव से आवागमन में भारी परेशानीटेढ़ागाछ, किशनगंज। विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित फुलबड़िया बाजार, शुक्रवार को भारी बारिश के कारण जो प्रखंड का सबसे बड़ा और प्रमुख मंडी मानी जाती है, आज जलजमाव की गंभीर समस्या से जूझ … Read more
- अररिया मे ठनका की चपेट मे आने से दो लोगो की हुई मौत, तीन घायलअररिया से अरुण कुमार की एक रिपोर्ट अररिया के सिकटी प्रखंड के सतबेर गाँव में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वही तीन लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा … Read more
- पूर्णिमा व रक्षाबंधन पर टेढ़ागाछ में उमड़ा भक्तिभाव — शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारेटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को डाकपोखर एवं चिल्हनियां पंचायत के सुहिया शिव … Read more
- पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात: 10 अगस्त को ₹1100 पेंशन राशि डीबीटी के जरिए होगा ट्रांसफरटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के पेंशनधारियों को बड़ी राहत देते हुए पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। अब राज्य के सभी पेंशनधारियों को प्रति माह ₹400 की जगह … Read more
- किशनगंज: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,ग्रामीण हुए लाभांवितकोचाधामन /सरफराज आलम प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के बड़ीजान हाट में बुनियाद केंद्र किशनगंज की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ ओमप्रकाश भास्कर, डॉ आलोक कुमार … Read more
- न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे किशनगंज,नेताओं ने किया स्वागतकिशनगंज/प्रतिनिधि न्याय यात्रा के तहत राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे। जहां किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली के नेतृत्व में खगड़ा सर्किट हाउस में राजद की … Read more
- रेतुआ नदी में तेज कटाव से दहशत, धवेली पंचायत के डोरिया गांव पर मंडरा रहा संकटसंवाददाता/टेढ़ागाछ नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जलस्तर में वृद्धि से सीमावर्ती गांवों में दहशत का … Read more
- किशनगंज :किशोरियों ने डीएम को सौंपा आवेदन, कारवाई की मांगसंवाददाता/किशनगंज क्रिया संगठन के तहत चल रहे रोशनी कार्यक्रम के माध्यम से किशनगंज जिले के टेउसा पंचायत अंतर्गत सीमलबाड़ी और महेशब्थना गांव में करीब 8 महीने से महिलाओं और किशोरियों के बीच संविधान, शिक्षा, बाल … Read more
- महिला की हत्या में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तार,अवैध संबंध की वजह से हुई थी हत्यासंवाददाता/किशनगंज किशनगंज के टेढागाछ में एक महिला का अवैध संबंध के वजह से हत्या कर दी गई थी।हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।वही फरार … Read more
- टेढागाछ में महा राजस्व अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्नराजस्व कर्मियों को जमाबंदी सुधार व भू-संबंधी समाधान हेतु दिया गया प्रशिक्षण टेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित साभाकार भवन में शुक्रवार को महा राजस्व अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का … Read more