किशनगंज: सीमावर्ती सुखानी थाना पुलिस की कार्रवाई में 26 लीटर नेपाली देशी एवम् विदेशी शराब बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एसएचओ के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन जारी सुखानी पुलिस की छापेमारी में कादोगांव बाजार से नेपाली शराब की बरामदगी से शराब कारोबारियों में हड़कम्प

किशनगंज/रणविजय


जिले के सीमावर्ती सुखानी थाने की पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसने में लगातार सफल हो रहे हैं।एक दिन पहले यानि रविवार के दिन सुखानी पुलिस को जहाँ 25 लीटर नेपाली शराब की बरामदगी में सफलता मिली थी,तो वहीं अब उसके ठीक दूसरे दिन सोमवार को भी सुखानी पुलिस ने भारत नेपाल की सीमा से सटे कादोगांव बाजार में छापेमारी कर 26 लीटर नेपाली देशी शराब सहित नेपाली बियर व विदेशी शराब को बरामद करने में पुनः सफलता हासिल की है।हालाँकि एक बार फिर पुलिस की छापेमारी मामले की भनक मिलते ही आरोपी फरार होने में कामयाब रहें हैं।खैर, आरोपी शराब कारोबारी के विरुद्ध सुखानी थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जारी है।मामले में जानकारी प्रदान करते हुए सुखानी थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद ने बताया कि सोमवार को करीब 6 बजे संध्या में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कादोगांव बाज़ार स्थित वार्ड नम्बर 6 में शराब तस्करी को लेकर एक घर में छापेमारी की।






जिसमें आरोपी राजेश कुमार साह पिता रामप्रकाश साह साकिन कादोगांव के घर से चापाकल के पास छिपाकर रखे 26 लीटर 400 मिलीलीटर की नेपाली देशी शराब,500 मिलीलीटर की 2 लीटर नेपाली बियर एवम 720 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद की गई।वहीं छापेमारी के दौरान ही आरोपी तस्कर फरार हो गया।जब्त शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज़ कर दिया है।वहीं सुखानी पुलिस ने मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।उधर सुखानी पुलिस की लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के चलते हड़कम्प मचा हुआ है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: सीमावर्ती सुखानी थाना पुलिस की कार्रवाई में 26 लीटर नेपाली देशी एवम् विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!