पटना /संवादाता
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुॅचे 146 लोगों की लगातार साढ़े पाँच घंटे से अधिक समय तक समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।बता दे कि आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यकम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभागाचत जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग तथा सामान्य प्रशासन विभाग के मामलों पर सुनवाई हुयी।
अलग अलग जिलों से आए लोगों ने अपनी समस्या से सीएम को अवगत करवाया ।सीतामढ़ी जिले की रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की एक महिला शिकायतकर्ता श्रीमती शांति देवी ने मुख्यमंत्री से फरियाद लगाई कि दबंगों ने उनके साथ मारपीट की है। आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री ने की है। इसके बाद पुलिस ने डी०जी०पी० को पूरे मामले पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। डी०जी०पी० ने उस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानेदार से बात की और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा।
वहीं भागलपुर से आयी छात्रा सुश्री अभिलाषा कुमारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने साल 2019 में ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण भी हुई है। दो साल का वक्त बीत जाने के बावजूद उसे अभी तक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इसी तरह की एक और शिकायत दूसरी छात्रा सुश्री आकांक्षा कुमारी ने भी की, उनके मुताबिक उसने साल 2018 में ग्रेजुएशन पूरा किया है लेकिन उसे भी अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। भागलपुर से आए युवक जो कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से सम्मानित कलाकार हैं, अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि कलाकारों को जो व्यवस्था मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को इस मामले में समुचित कार्रवाई के निर्देश दिये। वहीं नवादा के वारसलीगंज के श्री प्रत्युष आनंद ने मुख्यमंत्री से कहा कि भोजपुरी एवं मगही गीतों में अश्लीलता एवं हिंसा को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह शब्दों का प्रयोग हो रहा है वह समाज और गरिमा के लिए नुकसानदेह है। इस पर समुचित कार्रवाई करने की जरुरत है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कला-संस्कृति एवं युवा विभाग को निर्देश दिया ।
आईपीआरडी बिहार द्वारा बताया गया कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 146 आवेदक उपस्थित हुए थे जिसमें 28.महिलाएं और 118 पुरुष थे।जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे, समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, श्रम संसाधन मंत्री श्री जीवेश जाति-जनजाति मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री आलोक रंजन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक श्री एस०के० सिंघल, अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण श्री अतुल प्रसाद, अपर मुख्य सचिव भूमि एवं राजस्व सुधार श्री विवेक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव शिक्षा श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन श्रीमती वंदना किनी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, सचिव सूचना एवं प्रावैधिकी श्री संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, सचिव अल्पसंख्यक विभाग श्रीमती सफीना एम०, सचिव कला-संस्कृति एवं युवा विभाग श्रीमती बंदना प्रेयसी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, संबंधित विभागों के अन्य वरीय अधिकारी, पटना के जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज:शराब पीने के आरोप में दो लोगों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम में बुधवार की रात शराब पीने वालों के विरुद्ध रामपुर चेक पोस्ट व विभिन्न चेक पोस्टों में जांच अभियान … Read more
- किशनगंज:जिला कल्याण पदाधिकारी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा के स्थानांतरण पर गुरुवार को जिला कल्याण विभाग के कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जहा उन्होंने सभी कर्मियों के द्वारा विदाई दी गई।इस मौके पर सभी ने उनके कार्यकाल को … Read more
- किशनगंज जिले में तेजी से चल रहा है मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य,मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूकसंवाददाता /किशनगंज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मतदाता गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है ।जिसके बाद जिले के सभी सातों प्रखंडों में वरीय अधिकारियों की निगरानी में गणना प्रपत्र का वितरण किया जा रहा है। मतदाता सूची पुनरीक्षण … Read more
- किशनगंज:विकास योजनाओं की हुई समीक्षा,दिए गए जरूरी निर्देशटेढ़ागाछ में पंचायतवार विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित। बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायक सहित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रखंड … Read more
- टेढ़ागाछ में सीओ शशि कुमार ने किया गणना प्रपत्र वितरण का निरीक्षणविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत झाला पंचायत के बूथ संख्या 53 एवं 56 में गुरुवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत अंचलाधिकारी शशि कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ एंवम बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित रहें। सीओ … Read more
- किशनगंज:सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर किशोरियों को लगाया गया टीकाटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरोधक योजना के अंतर्गत गुरुवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) टीकाकरण शिविर का … Read more
- कार और ट्रक में आमने सामने टक्कर,एक घायलसंवाददाता/किशनगंज राष्ट्रीय उच्य पथ 27 पर सोमवार की दोपहर को कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात रही कि कार सवार को इस हादसे में हलकी चोट … Read more
- महानंदा नदी में डूबे बालक का शव हुआ बरामद,परिजनों में पसरा मातमकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के मंझौक स्थित महानंदा नदी में डूबे बालक का शव बुधवार की रात को रौटा थाना क्षेत्र के अभयपुर घाट में मिला।शव की पहचान बंगाल के कानकी बस्ती निवासी 15 वर्षीय विक्टर के रूप में की … Read more
- किशनगंज :नाबालिग लड़की हुई लापता,परिजन परेशाननाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी सदर थाने में करवाई गई दर्ज किशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी बुधवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है।नाबालिग लड़की … Read more
- बिशनपुर थाना में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजितकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम बिशनपुर थाने में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मेंमुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने पर … Read more
- विधायक हाजी इजहार असफी मजकूरी पंचायत के जीवन पूर में सड़क निर्माण कार्य का फीता काट कर किया शिलान्यासकोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम विधायक हाजी इजहार असफी मजकूरी पंचायत के जीवन पूर में सड़क निर्माण कार्य का फीता काट कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक हाजी इजहार असफी ने कहा किमुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना(अवशेष) अंतर्गत 46 लाख 30 … Read more
- मुहर्रम को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजितबहादुरगंज/ किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष संदीप कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में अंचल पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज अरुण कुमार, अंचलाधिकारी बहादुरगंज, नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने मुहर्रम … Read more
- मोहर्रम पर्व को लेकर गलगलिया थाना में शान्ति समिति की बैठक आयोजित,विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजरगलगलिया/दिलशाद मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को गलगलिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। वही इस बैठक में गलगलिया क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समाज के … Read more
- टेढ़ागाछ में बीडीओ अजय कुमार ने किया गणना प्रपत्र वितरण का निरीक्षण,योग्य मतदाताओं को जागरूक करने का दिया निर्देशविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हाटगांव पंचायत के वार्ड संख्या-11 में बुधवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ यासिन याजदानी एंवम बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित … Read more
- गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई मौत,स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम मामले से हुई अवगत,ANM पर घर में प्रसव करवाने का आरोप बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत प्रसूता के मौत की जांच हेतु आज स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतिका के कचहरी टोला भाटाबारी गांव पहुंची और परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी टीम के द्वारा ली गई ।दरअसल एएनएम पर यह आरोप लगा है कि उसकी … Read more
- मुहर्रम पर्व को लेकर दिघलबैंक थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपीलकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को दिघलबैंक थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका व प्रखंड विकास पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने संयुक्त रूप से … Read more
- टेढ़ागाछ थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ थाना में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम के नेतृत्व में की गई l … Read more
- 362 नव नियुक्त सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र,दिलवाई गई शपथकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना परिसर में मंगलवार को एसपी सागर कुमार ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत चयनित सिपाहियों का नियुक्ति पत्र वितरित किया। नव नियुक्त 362 सिपाहियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। एसपी सागर कुमार ने नव … Read more
- बहादुरगंज में जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शननिसार अहमद/ बहादुरगंज/किशनगंज जिला पार्षद प्रत्याशी आसिफ रजा के गिरफ्तारी के खिलाफ स्थानीय विधायक अंजार नईमी बहादुरगंज की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियो के साथ एक बैठक की गई। एलआरपी चौक जहांन अली बस अड्डा के प्रांगण में बहादुर गंज पुलिस … Read more
- पुलिस ने 5880 लीटर शराब किया जब्त,दो गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले की पोठिया पुलिस ने एक ट्रक से 5880 लीटर विदेशी शराब के साथ जो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पोठिया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के … Read more
- टेढ़ागाछ में बीडीओ अजय कुमार ने किया गणना प्रपत्र का वितरण एवं कार्यों का निरीक्षणटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार व सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता ओं के बीच बीएलओ द्वारा वितरित किये जा रहे गणना प्रपत्र प्रारूप का धबेली पंचायत में निरीक्षण … Read more
- पुल का निर्माण नहीं होने से डाकपोखर पंचायत के ग्रामीण परेशान,निर्माण की मांगटेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह आजादी के 75 वर्षों के बाद भी विकास की किरणें टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड संख्या 10, सिरनियां गांव के समीप बहने वाली धार तक नहीं पहुंच सकी हैं। यहां के ग्रामीण आज भी … Read more