बिहार : औरंगाबाद में बाइक सवार चार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कैशियर को मारी गोली, लुटे 48 लाख,जांच में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

औरंगाबाद /संवाददाता 

जिले में अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है ।मालूम हो कि अपराधियों ने बारुण थाना क्षेत्र के एन एच दो पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के कैशियर को गोली मार दी और 48 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और गोली मारकर रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।घायल कैशियर को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया ,जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।






प्राप्त जानकारी के अनुसार कैशियर रामनिवास सिंह पंप के दो दिनों के सेल को जमा करने डिहरी जा रहे थे और जैसे ही वह सड़क पर निकले बाइक पर सवार चार की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकले। बताया जाता है कि कैशियर के बैग में 48 लाख रुपए थे।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




[the_ad id="71031"]

बिहार : औरंगाबाद में बाइक सवार चार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कैशियर को मारी गोली, लुटे 48 लाख,जांच में जुटी पुलिस 

error: Content is protected !!