नारदा स्टिंग :टीएमसी नेताओ को आज नहीं मिली राहत , हाई कोर्ट कल करेगा मामले की सुनवाई ,सीबीआई ने मुकदमे को स्थांतरित करने के लिए दायर की याचिका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /कोलकाता

नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार टीएमसी के चार मंत्रियों को आज जमानत नहीं मिली है । टीएमसी नेता और सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, मदन मित्रा और शोभन चटर्जी की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई अब गुरुवार यानी कल दोपहर 2 बजे होगी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल मामले की सुनवाई कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अर्जित बनर्जी करेंगे। आज हुई सुनवाई में फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और मदन मित्रा और शोभन चटर्जी की ओर से सिद्धार्थ लुथरा ने पक्ष रखा है । 







गौरतलब हो कि सीबीआई ने इस मामलों को बंगाल से बाहर स्थानांतरिक करने को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में सीबीआई ने सीएम ममता बनर्जी का भी नाम लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नारदा स्टिंग टेप मामले को राज्य से स्थानांतरित करने की मांग करने वाली सीबीआई द्वारा दायर एक याचिका में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक को पक्षकार बनाया गया है।सीबीआई ने टीएमसी नेताओ की गिरफ्तारी के बाद हुए उपद्रव का हवाला देते हुए मामले को स्थांतरित करने की मांग की है ।जमानत नहीं मिलने के बाद आज भी नेताओ को सीबीआई कस्टडी में ही रहना होगा ।पूरे देश की नजर इस मामले पर टिकी हुई है कि हाई कोर्ट क्या फैसला सुनाती है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

[the_ad id="71031"]

नारदा स्टिंग :टीएमसी नेताओ को आज नहीं मिली राहत , हाई कोर्ट कल करेगा मामले की सुनवाई ,सीबीआई ने मुकदमे को स्थांतरित करने के लिए दायर की याचिका

error: Content is protected !!