बिहार :नवादा जिले में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर कर्मचारियों को दिलवाई गई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सहित जिले की विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्र की एकता ,अखंडता एवं सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई।

शपथ लेते कर्मचारी एवं अधिकारी

कर्मचारियों ने लिया शपथ :


मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।







यह शपथ समाहरणालय परिसर में विश्वजीत कुमार प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा के द्वारा
दिलाई गई। इसमें वरीय कोषागार पदाधिकारी , उप निर्वाचन पदाधिकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित कार्यालयों के प्रधान आदि उपस्थित थे।शपथ के उपरांत विश्वजीत कुमार और डीपीआरओ आदि ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश प्रेम के प्रति उनकी योगदान उनकी दूरदर्शिता एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।बता दे की सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

बिहार :नवादा जिले में सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर कर्मचारियों को दिलवाई गई शपथ

error: Content is protected !!