किशनगंज : छात्र नेताओं ने इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /प्रतिनिधि

इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज छात्र नेताओ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेताओं ने कहा कि 2021-2023 सत्र के लिए जिन बच्चों का नामांकन इंटर में बाकी रह गया था उनके लिए युवा मोर्चा ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया था कि समय बढ़ाया जाए ।

जिस पर संज्ञान लेते हुए 4/10/2021 से 6/10/2021 तक तिथि बढ़ाया गया। लेकिन विगत 3 दिनों से सर्वर खराब है।

जिसके कारण जो समस्या पहले बनी थी वह अभी भी बरकरार है ,इसके कारण बच्चों का नामांकन अभी भी नहीं हो पाया। जिसके बाद आज पुनः समस्या को जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी के सामने रखा गया ।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व युवा मोर्चा के जिला मंत्री एंजल कुमार ने किया साथ ही उनके साथ मारवाड़ी कॉलेज पूर्व छात्र संघ के महासचिव  अंकुश राज एवं अन्य छात्र नेता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें






[the_ad id="71031"]

किशनगंज : छात्र नेताओं ने इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!