किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 2943 लीटर शराब किया गया जप्त,एक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दालखोला से अररिया ले जाया जा रहा था शरा

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है। उत्पाद अधीक्षक श्री सत्तार अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दालकोला से एक ट्रक अवैध शराब किशनगंज के रास्ते    जाने वाली है। जिसके बाद किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर वाहन जाँच की जाने लगी वहीं मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे टाटा मिनी ट्रक WBO7J 6280 की तलाशी ली गई, तलाशी में भूसा के नीचे शराब  छुपा कर ले जाया जा रहा था ।






उन्होने बताया कि शराब की गिनती किया गया जिसमें IMPERIAL BLUE 375 ML KA 3480 बोतल 1305 लीटर, ROYAL STAG 375 MLका 816 बोतल 306 लीटर एवं MCDOWALS NO1 375 ML का 3552 बोतल 1332 लीटर।

कुल 7848 बोतल में 2943 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया।वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शिवजी महतो,गोपालगंज का रहने वाला है और उसने पूछताछ में शराब अररिया ले जाने की बात स्वीकार किया है।

श्री अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार शिवजी महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है। इस तलाशी अभियान में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रामविनय सिंह ,विष्णुदेव यादव,सिपाही सन्नी कुमार ,रंजीत कुमार साह,अविनाश कुमार शामिल रहे है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :उत्पाद विभाग ने 2943 लीटर शराब किया गया जप्त,एक गिरफ्तार

error: Content is protected !!