दिल्ली : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रोहिणी कोर्ट, फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी सहित तीन की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

वकील के कपड़े पहन कर आए थे हमलावर -दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना

गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मार्च में किया गया था गिरफ्तार

गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मारने वाले दो बदमाशों को भी पुलिस ने किया ढेर

दिल्ली/एजेंसी

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में अपराधी द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है ।मालूम हो कि कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को बदमाशो द्वारा कोर्ट रूम में घुस कर गोली मार दिया गया है ।इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए है ।

वहीं पुलिस ने जितेंद्र गोगी की हत्या में शामिल दो बदमाशो को भी ढेर कर दिया है ।स्थानीय अधिवक्ताओं के मुताबिक जितेंद्र गोगी को पेशी के लिए तिहाड़ जेल से लाया गया था उसी वक्त बदमाशो द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।बताया जाता है कि कोर्ट संख्या 207 में यह गोलीबारी बदमाशो के द्वारा की गई है।

घटना के बाद डीसीपी प्रणव तायल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की गोलीबारी में महिला अधिवक्ता को भी पैर में गोली लगी है वहीं उन्होने 30 से 40 राउंड फायरिंग की बात कही है ।

घटना के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच की जा रही है।गोलीबारी को लेकर एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि हमलावर वकील के भेष में आए थे जिन्हें मार गिराया गया है।बता दे कि इससे पूर्व भी रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी हो चुकी है ।कोर्ट में हुई गोलीबारी को लेकर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

दिल्ली : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रोहिणी कोर्ट, फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी सहित तीन की मौत

error: Content is protected !!